Hindi

8 चीजें जो लॉन्ग टर्म साथ रहने वाले कपल अपनी शादी के दिन करते हैं

Hindi

एक दूसरे को देखने के लिए मचलते हैं

शादी के दिन सैकड़ों मेहमानों के बीच वो एक दूसरे के साथ समय गुजारने को मचलते हैं। लोगों की नजर बचाकर मिलते हैं। इससे उनके बीच की मोहब्बत और गहरी होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सपोर्टिव रोल निभाते हैं

ऐसे कपल्स जो एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, वे शादी की तैयारियों के दौरान एक-दूसरे का पूरा सपोर्ट करते हैं। वे शादी के तनाव से निपटने में एक-दूसरे की मदद करते हैं 

Image credits: Instagram
Hindi

कुछ वक्त अकेले गुजारना

शादी से पहले कुछ वक्त खुद के साथ गुजारे। इस दौरान आप अपने अंदर झांक कर देखें और सवाल करें, क्या वो अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहकर खूबसूरत मैरेज लाइफ जी सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्सनल टच देते हैं

कपल्स शादी में हर चीज़ में पर्सनल टच देने की कोशिश करते हैं। चाहे वह शादी की डेकोरेशन हो, संगीत की पसंद हो या फिर शादी की थीम, वे हर चीज़ में अपनी पसंद और यादों की झलक दिखाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली से इमोशनल बॉन्डिंग शेयर करें

कपल्स जो साथ रहते हैं वे अपने साथी की फैमिली के साथ प्रेम से भरे रहते हैं। उन्हें सहज महसूस कराते हैं। ऐसे करने से दोनों फैमिली के बीच प्यार बना रहता है। कपल खुश रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इमोशनल मोमेंट्स को शेयर करते हैं

शादी का दिन सिर्फ खुशियों का दिन नहीं होता, बल्कि यह इमोशन्स से भरा होता है।  वे अपनी खुशी, उम्मीदें, और डर भी एक-दूसरे से बांटते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विवाह वचनों में पर्सनलाइज़ेशन करते हैं

आप अपनी शादी के दिन अपने वचन को खुद ही पर्सनलाइज कर सकते हैं। आप अपनी साथी के साथ-साथ क्या-क्या करना चाहते हैं उस वचन में बांधें।

Image credits: social media
Hindi

शादी में काम कर रहे लोगों के प्रति दयालु रहें

शादी के दिन आप हर उस इंसान के प्रति दयालु रहें जो आपकी शादी को खास बनाने में जुटा है। जैसे फूल वाला, मिठाई वाला या फिर फोटोग्राफर।ये आपके असली चरित्र को दिखाता है।

Image credits: pexels

शॉपिंग से परेशान आशिक ने कराया मर्डर, पति को छोड़ प्यार से की थी शादी

2 बेटियों की मां और 10 साल बड़ी महिला से शिखर धवन को हुआ था प्यार

Kolkata Rape: पापा का ख्याल रखना..जूनियर डॉक्टर की मां से आखिरी बातचीत

60 रुपए में हुआ था भारती सिंह का जन्म, जानें कॉमेडियन की अजीब कहानी