Hindi

शॉपिंग से परेशान आशिक ने कराया मर्डर, पति को छोड़ प्यार से की थी शादी

Hindi

मुस्कान को शॉपिंग करना पड़ा महंगा

उसे नहीं पता था कि शॉपिंग उसकी जान का दुश्मन बन जाएगी। जिस प्यार की खातिर वो जमाने से लड़ गई, वहीं प्यार उसकी सांसे छीन लेगा। कहानी ग्वालियर के मुस्कान की है।

Image credits: freepik
Hindi

25 साल की मुस्कान नहीं है अब

25 साल की मुस्कान मां बनने वाली थी, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं है। उसकी मौत को पहले सड़क हादसा माना गया, लेकिन जब जांच हुई तो कहानी ही कुछ और निकली।

Image credits: adobe stock
Hindi

पति ने रची खतरनाक साजिश

मुस्कान के पति अजय ने उसकी जिंदगी को खत्म करने के लिए खतरनाक साजिश रची थी। दोस्तों को ढाई लाख रुपए दिया, और हत्या को सड़क हादसे के रूप में बदलने को कहा।

Image credits: social media
Hindi

आखिरी बार भाई के साथ थी मुस्कान

मुस्कान जौरासी मंदिर से दर्शन करके अपने भाई के साथ स्कूटर से आ रही थी इस दौरान झांसी रोड पर कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। भाई घायल हो गया।

Image credits: freepik
Hindi

पीछे से आ रहा था पति

मुस्कान का पति अजय बाइक से पीछे से आ रहा था उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस तो पहले इसे सड़क हादसा मान रही थी।

Image credits: social media
Hindi

अजय के बयान से हुआ शक

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो अजय पर शक हुआ। उसने छानबीन की और पता चला कि उसी ने अपनी दूसरी पत्नी मुस्कान को मारने की सजिश रची थी।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसी थी अजय मुस्कान की लव स्टोरी

अजय और मुस्कान की मुलाकात साल 2017 में एमपी पीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी। प्यार हुआ था, लेकिन दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

तलाक लेकर मुस्कान अजय के पास पहुंची

मुस्कान अपने पति से तलाक लेने के बाद फिर से अजय से संपर्क की। पहले प्यार को पाकर अजय भी खुश हुआ और उसने गांव में अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मुस्कान से कोर्ट मैरेज कर लिया।

Image credits: pexels
Hindi

प्यार का ऐसे हुए अंत

थोड़े दिन के प्यार का खुमार जब उतरा तो अजय को मुस्कान की शॉपिंग की आदत खराब लगने लगी। उसके शौक और खर्चों से परेशान होकर अजय ने उसे मारने की साजिश रच दी।

Image credits: social media

2 बेटियों की मां और 10 साल बड़ी महिला से शिखर धवन को हुआ था प्यार

Kolkata Rape: पापा का ख्याल रखना..जूनियर डॉक्टर की मां से आखिरी बातचीत

60 रुपए में हुआ था भारती सिंह का जन्म, जानें कॉमेडियन की अजीब कहानी

Kolkata Rape-Murder : जूनियर डॉक्टर की डायरी, जिसने भी पढ़ा वो रो पड़ा