Hindi

Kolkata Rape: पापा का ख्याल रखना..जूनियर डॉक्टर की मां से आखिरी बातचीत

Hindi

9 अगस्त की भयावह रात

9 अगस्त की रात एक घर की खुशियां उजड़ गई। मां-बाप की लाडली बेटी एक हैवान की हैवानियत के भेंट चढ़ गई। कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में हुए रेप और हत्या से पूरा देश हिल गया।

Image credits: freepik
Hindi

एक होनहार बेटी थी वो

बीबीसी ने पीड़िता की फैमिली से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी काफी होनहार थी और फैमिली का पूरा ख्याल रखती थी। अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगती थी।

Image credits: Getty
Hindi

मरने से कुछ देर पहले हुई थी बात

बेटी की जुदाई सह रही मां ने बताया कि घटना वाले दिन रात के 11 बजे बेटी से बात हुई थी। मुझे नहीं पता था कि ये उसका आखिरी कॉल होगा।

Image credits: social media
Hindi

पापा का ध्यान रखना

जूनियर डॉक्टर ने अपनी मां से कहा कि प्लीज ध्यान रखना कि पापा दवा समय पर लें। मेरी चिंता मत करना। डॉक्टर को नहीं पता था कि वो अनजाने में ही अपनी फैमिली को अलविदा कह रही है।

Image credits: social media
Hindi

पिता की सेहत का ख्याल रखती थी बेटी

जूनियर डॉक्टर के पिता बीपी के मरीज थे, बेटी यह हमेशा सुनिश्चित करती थी कि वो वक्त पर दवा लें। दर्द में डूबे पिता एक घटना को याद करते हुए बताते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रात में भी दवा लेकर आती थी वो

एक बार दवा खत्म होने के बाद मैंने सोचा कि अगले दिन खरीद लूंगा। लेकिन जब बेटी को पता चला तो उसने रात के 10-11 बजे दवा लेकर आई। उससे पहले किसी को खाने नहीं दिया।

Image credits: Getty
Hindi

बेटी की हर याद माता-पिता को रही है रुला

31 साल की डॉक्टर भले ही इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उसकी बातों को याद करके माता-पिता के आंसू निकल आते हैं। बेटी की शादी तय हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला

माता-पिता के सदमे का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने बेटी का कमरा 10 अगस्त के बाद से नहीं खोला है। 11 दिनों से बेटी कमरा बंद है।

Image credits: social media
Hindi

सेमिनार हॉल में आराम बन गया काल

बता दें कि 36 घंटे की ड्यूटी करने के बाद डॉक्टर सेमिनार हॉल में आराम करने गई थी। जहां हैवान संजय रॉय की नजर में आ गई और उसने हैवानित की सारी हदें पार कर दी।

Image credits: X Twitter

60 रुपए में हुआ था भारती सिंह का जन्म, जानें कॉमेडियन की अजीब कहानी

Kolkata Rape-Murder : जूनियर डॉक्टर की डायरी, जिसने भी पढ़ा वो रो पड़ा

किस उम्र में शादी करना है सही,कंगना रौनत ने मैरेज को लेकर दिया टिप्स

पहले तो लगा डर...सबा ने दीपिका कक्कड़ के नेचर को लेकर खोला राज