Hindi

लिव इन रिलेशनशिप में नहीं बनी बात, तो दूसरे साथी को ऐसे अपनाएं

Hindi

टूटे दिल को कैसे जोड़ें

लिवन इन अगर सफल नहीं हुआ तो ये ना समझे की जिंदगी खत्म हो गई। कुछ बातों पर अमल करके आप आगे बढ़ सकते हैं और फिर से जिंदगी में प्यार को ला सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खुद को समय दें

किसी भी रिश्ते के टूटने के बाद खुद को समय देना बहुत जरूरी है। अपने आप को समझें, अपनी भावनाओं को महसूस करें और किसी नए रिश्ते में जाने से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करें।

Image credits: Getty
Hindi

एक्स से किसी की तुलना ना करें

अगर आप नए साथी को डेट करने लगी हैं तो एक्स से उसकी तुलना बिल्कुल ना करें। तुलना करने से ना सिर्फ नए साथी की भावनाएं आहत हो सकती हैं, बल्कि ये रिश्ता भी खराब हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

भरोसा बनाएं

पिछले रिश्ते की असफलता के कारण नए रिश्ते में भरोसा करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह जरूरी है। धीरे-धीरे नए साथी पर भरोसा करें और अपने दिल की बात साझा करें।

Image credits: freepik
Hindi

ईमानदारी रखें

अक्सर किसी से अलग होने के बाद हम उसके टच में रहते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो नए साथी के साथ ईमानदार रहें। उसे अपने पिछले अनुभव के बारे में बताएं। इससे विश्वास बढ़ता है। 

Image credits: freepik
Hindi

छोटी-छोटी बातों की कद्र करें

नए रिश्ते में छोटी-छोटी बातों का बहुत महत्व होता है।आपके नए साथी के साथ बिताए गए छोटे-छोटे पल रिश्ते को मजबूती देते हैं। साथ में समय बिताएं, एक-दूसरे को समझें और हर पल का आनंद लें।

Image credits: pexels
Hindi

पॉजिटिव रहें

हमेशा पॉजिटिव सोचें और नए साथी के साथ अपने भविष्य की कल्पना करें। निगेटिविटी से बचें और अपने नए रिश्ते को नए नजरिए से देखें। पॉजिटिव सोच से न केवल आपका मूड बेहतर रहेगा।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोफेशनल मदद लें

यदि आपको लगता है कि ब्रेकअप से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो तो प्रोफेशनल मदद लेने से न हिचकिचाएं। एक काउंसलर या थेरेपिस्ट आपको बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। सही दिशा दिखा सकते हैं।

Image credits: pexels

तहसीना और सीमा को हुआ लव, हरिद्वार में कर डाला ये काम और अब...

Kolkata rape:वो 30 मिनट की कहानी, जो उस रात जूनियर डॉक्टर पर थी गुजरी

जन्माष्टमी पर खिल उठेगा तन-मन, वियर करें ऐसी डिजाइनर जूलरी

8 चीजें जो लॉन्ग टर्म साथ रहने वाले कपल अपनी शादी के दिन करते हैं