कहते हैं प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता है। आज के दौर में समलैंगिक प्रेम भी खुलकर सामने आ रहे हैं। दुनिया के डर को पीछे छोड़कर एक साथ रहने की चाहत परवान चढ़ रही है।
यूपी के संभल से तहसीना और सीमा नाम की दो युवतियों का प्रेम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 11 साल के प्रेम के बाद दोनों ने विवाह कर लिया।
सीमा और तहसीना घर से दूर भागकर हरिद्वार गए और वहां पर एक दूसरे के साथ जन्म भर साथ रहने का वादा कर शादी के बंधन में बंध गए। एक बना दूल्हा तो दूसरी दुल्हन।
इतना ही नहीं दोनों ने लिव इन में रहने का सर्टिफिकेट भी ले लिया। लेकिन इनके अंदर फैमिली का डर है इसलिए सुरक्षा की मांग की हैं।
वहीं, असमोली थाना क्षेत्र के सफातनगर गांव की रहने वाली दोनों युवतियों के फैमिली को यह शादी मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने गलत काम किया है।
रिपोर्ट की मानें तो तहसीना और सीमा बचपन की दोस्त थी। वो एक दूसरे को इस दौरान पसंद भी करने लगी थी। जब वो बालिग हुई तो फैमिली की नाराजगी के बावजूद भी शादी के बंधन में बंध गए।
कपल का कहना है कि चाहे फैमिली या समाज स्वीकार करे या ना लेकिन वो दोनों साथ रहेंगे। उन्हें एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार है और अलग नहीं रह सकते हैं।