Hindi

तहसीना और सीमा को हुआ लव, हरिद्वार में कर डाला ये काम और अब...

Hindi

प्यार पर किसका जोर

कहते हैं प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता है। आज के दौर में समलैंगिक प्रेम भी खुलकर सामने आ रहे हैं। दुनिया के डर को पीछे छोड़कर एक साथ रहने की चाहत परवान चढ़ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

यूपी के संभल से आई समलैंगिग प्रेम की तस्वीर

यूपी के संभल से तहसीना और सीमा नाम की दो युवतियों का प्रेम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 11 साल के प्रेम के बाद दोनों ने विवाह कर लिया।

Image credits: freepik/demo photo
Hindi

हरिद्वार में हुए एक दूजे के

सीमा और तहसीना घर से दूर भागकर हरिद्वार गए और वहां पर एक दूसरे के साथ जन्म भर साथ रहने का वादा कर शादी के बंधन में बंध गए। एक बना दूल्हा तो दूसरी दुल्हन।

Image credits: freepik/demo photo
Hindi

लिव इन में रहने का सर्टिफिकेट भी किया हासिल

इतना ही नहीं दोनों ने लिव इन में रहने का सर्टिफिकेट भी ले लिया। लेकिन इनके अंदर फैमिली का डर है इसलिए सुरक्षा की मांग की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली को नहीं मंजूर शादी

वहीं, असमोली थाना क्षेत्र के सफातनगर गांव की रहने वाली दोनों युवतियों के फैमिली को यह शादी मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने गलत काम किया है।

Image credits: Getty
Hindi

11 साल की पुरानी दोस्ती

रिपोर्ट की मानें तो तहसीना और सीमा बचपन की दोस्त थी। वो एक दूसरे को इस दौरान पसंद भी करने लगी थी। जब वो बालिग हुई तो फैमिली की नाराजगी के बावजूद भी शादी के बंधन में बंध गए।

Image credits: Getty
Hindi

समाज के बिना भी जी लेंगे

कपल का कहना है कि चाहे फैमिली या समाज स्वीकार करे या ना लेकिन वो दोनों साथ रहेंगे। उन्हें एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार है और अलग नहीं रह सकते हैं।

Image credits: Getty

Kolkata rape:वो 30 मिनट की कहानी, जो उस रात जूनियर डॉक्टर पर थी गुजरी

जन्माष्टमी पर खिल उठेगा तन-मन, वियर करें ऐसी डिजाइनर जूलरी

8 चीजें जो लॉन्ग टर्म साथ रहने वाले कपल अपनी शादी के दिन करते हैं

शॉपिंग से परेशान आशिक ने कराया मर्डर, पति को छोड़ प्यार से की थी शादी