Hindi

पत्नी के बॉडी को काटकर बना दी प्यूरी, 'ब्यूटी क्वीन' के साथ हैवानियत

Hindi

साल 2007 में ब्यूटी की दुनिया में कायम की पहचान

2007 में मिस नार्थ वेस्ट स्विट्जरलैंड की विनर बनकर उसने ब्यूटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी उम्र कम दिन की है। मौत की वजह उसका पति ही बनेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कहानी क्रिस्टीना जोकिस्मोविच

कहानी क्रिस्टीना जोकिस्मोविच की है जो अब इस दुनिया में नहीं है। मिस स्विट्जरलैंड पेजेंट में फाइनलिस्ट में जगह बनाने वाली ब्यूटी को दर्दनाक मौत देने वाला उसका पति निकला।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्यूटी क्वीन की क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली

बतौर मॉडलिंग कोच काम कर रही क्रिस्टीना की बॉडी स्विट्जरलैंड के बासेल के पास बिनिंगेन में उनके घर पर क्षत-विक्षत हालत में मिली। पुलिस ने जब जांच शुरू की और शॉकिंग सच सामने आया।

Image credits: Facebook
Hindi

पति ने की हैवानियत

दो बच्चों की मां को मारने वाला उसका पति थॉमस निकाल। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पहले की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

शव को ठिकाने लगाने की सोची

पहले थॉमस ने कहा कि घर पर उसने क्रिस्टीना का शव देखा तो घबरा गया और उसे ठिकाने लगाने की सोची। फिर उसने कहा कि पहले पत्नी ने हमला किया था जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में कदम उठाया।

Image credits: Facebook
Hindi

गला दबाकर हत्या

लेकिन सख्ती से पूछताछ में बताया कि उसने गला दबाकर मारने की बात स्वीकार की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारने के बाद पति ने उसके साथ हैवानियत की हद पार कर दी।

Image credits: facebook
Hindi

ब्लेडर में पीसा शव

शव को ठिकाने लगाने के मकसद से गार्डन वाली कैंची और चाकू से उसका बॉडी को काटा। फिर कई हिस्सों को ब्लेंडर में पीसा और प्यूरी बना दी। फिर केमिकल सॉल्यूशन में डाल दिया। ताकि शव गल जाए।

Image credits: social media
Hindi

मानसिक रूप से ठीक नहीं है थॉमस

जांच में यह सामने आया है कि थॉमस मानसिक रूप से हेल्दी नहीं है। कोर्ट में मामला चल रहा है। लोगों की मानें तो क्रिस्टीना और थॉमस अपने दोनों बच्चों के साथ खुश थे।

Image credits: facebook
Hindi

बच्चों के लिए बुरा वक्त

38 साल की क्रिस्टीना के जाने के बाद और पिता के जेल जाने के बाद दोनों बच्चों पर क्या गुजर रही होगी आप समझ सकते है। कैसे एक हंसता खेला घर खुद अपने हाथों से लोग बरबाद कर देते हैं?

Image credits: Facebook

सेक्स के दौरान औरतों के दिमाग में घूमती है ये 8 बातें, 3rd दंग कर देगा

लिव इन रिलेशनशिप में नहीं बनी बात, तो दूसरे साथी को ऐसे अपनाएं

तहसीना और सीमा को हुआ लव, हरिद्वार में कर डाला ये काम और अब...

Kolkata rape:वो 30 मिनट की कहानी, जो उस रात जूनियर डॉक्टर पर थी गुजरी