Hindi

ऐश्वर्या राय हैं बेस्ट मॉम, कितना सही है बेटी को इतना प्रोटेक्ट करना?

Hindi

ऐश्वर्या राय की जान आराध्या

आराध्या की हमसाया बनकर ऐश्वर्या राय रहती हैं। जहां भी जाती हैं वो अपने साथ उसे लेकर जाती है। हैरानी तब होती है देखकर कि वो एक पल के लिए भी बेटी का हाथ नहीं छोड़ती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

13 साल की हैं आराध्या

आराध्या बच्चन 13 साल की हो गई हैं। वो भी ममा की बेटी हैं। अभिषेक बच्चन के होते हुए भी मां का हाथ थामकर ही चलती हैं। लेकिन सवाल है कि क्या बच्चों को इतना प्रोटेक्ट करना सही है?

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

बच्चों का प्रोटेक्शन कितना सही

जब तक बच्चा बड़ा नहीं हो जाता है माता-पिता को उनकी चिंता करनी चाहिए। लेकिन हद से ज्यादा बच्चों के साथ रहना या फिर हाथ पकड़कर चलना बच्चे के लिए सही नहीं होता है।

Image credits: pexels
Hindi

बच्चे की स्वतंत्रता पर असर

अधिक सुरक्षा से बच्चों की स्वतंत्रता प्रभावित हो सकती है। उन्हें अपनी गलतियों से सीखने और नई चीज़ें खोजने का अवसर मिलना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

मानसिक विकास

यदि बच्चा हर समय सुरक्षा में रहे, तो उसका मानसिक और सामाजिक विकास धीमा हो सकता है। उन्हें समाज में लोगों से मिलने-जुलने और चुनौतियों का सामना करने का अनुभव जरूरी है।

Image credits: pexels
Hindi

बैलेंस जरूरी

बच्चों को सुरक्षा देना जरूरी है, लेकिन इसे सही संतुलन में रखना चाहिए। उन्हें अपने अनुभवों से सीखने का मौका देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या की स्थिति थोड़ी अलग

ऐश्वर्या राय का सिचुएशन थोड़ा अलग है, क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी हैं। इस वजह से उनके परिवार पर मीडिया का ध्यान अधिक रहता है, जो बच्ची पर भी दबाव डाल सकता है। 

Image credits: social media

पति को पड़ोसन आ जाए पसंद, तो इन टिप्स की मदद से बचाएं अपनी गृहस्थी

पति से इन 10 बातों को छुपाकर रखती है पत्नी, एक तो दंग करने वाला

हां मैंने मारा है...पति की मौत से खुश थी पत्नी, ऐसी बीवी से बचकर रहना

बच्चे की परवरिश कैसे करें? हार्दिक-नताशा से सीखें Co-Parenting Tips