दीपिका पादुकोण के 8 लाइफ मंत्र, जीवन को बैलेंस और खुशहाल बनाएं
Relationships Jan 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
मन और शरीर एक है
दीपिका पादुकोण का कहना है,'मेरे लिए मन और शरीर एक है।मैं बहुत ट्रांसपेरेंट और लोग आसानी से पता लगा सकते हैं कि मैं किस मूड में हूं।'
Image credits: instagram
Hindi
गलतियां करने से ना डरें
दीपिका कहा कहना है कि कभी भी इस बात से ध्यान ना हटने दें कि आप अपने लिए क्या चाहते हैं।गलतियां करने से ना डरें। इससे से इंसान सीखता है।
Image credits: instagram
Hindi
मेंटल हेल्थ पर भी करें फोकस
अक्सर हम अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन दीपिका कहा कहना है कि लोग शारीरिक फिटनेस के बारे में बात करते हैं।लेकिन मेंटल हेल्थ भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
Image credits: Social Media
Hindi
माफ करना बहुत जरूरी
जिसका दिल बड़ा होता है वही किसी को माफी दे सकता है। दीपिका कहती हैं कि मैं बहुत आसानी से माफ कर देती हूं और भूल जाती हूं। यहीं खुश और शांति रहने का एक तरीका है।
Image credits: social media
Hindi
आउटफिट से मत करों जज
दीपिका अपने पहनावे को लेकर कहती हैं कि मेरे लिए कंफर्ट बहुत मायने रखता है। मैं वास्तव में लड़कियों को वह आउटफिट पहनने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। जिसमें कंफर्टेबल है।
Image credits: Social Media
Hindi
महत्वकांक्षी होना जरूरी लेकिन..
दीपिका कहती हैं कि हर किसी को थोड़ा महत्वकांक्षी होना चाहिए।लेकिन मेरा मानना है कि बहुत ज्यादा कैलकुलेटिव होना ठीक नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
फैमिली टाइम है जरूरी
दीपिका अपने बारे में कहती हैं कि मैं शाम को घर पर समय बिताने, खाना पकाने,अपने माता-पिता से बातचीत करने और दोस्तों को बुलाने के लिए उत्सुक रहती हूं।
Image credits: social media
Hindi
पार्टनर से उम्मीदें
दीपिका पादुकोण एक खुशहाल गृहस्थी जी रही हैं। वो कहती हैं कि मुझे मेरे पार्टनर से अटेंशन चाहिए, प्यार चाहिए, परवाह चाहिए। मैं अपने रिश्ते में शांति और स्थिरता भी चाहती हूं।