बच्चों के साथ करना है बॉन्ड स्ट्रॉन्ग, हर शाम 8 बजे करें ये एक काम
Relationships Jan 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
साथ में डिनर करें:
डिनर परिवार के साथ बिताने का महत्वपूर्ण समय होता है। घर के सभी लोग साथ बैठकर खाना खाएं। इससे रिश्ते मजबूत होते हैं और बच्चों को परिवार के साथ समय बिताने की आदत भी पड़ती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फोन और काम की बातों से बचें:
डिनर के समय फोन न चलाएं और न ही कोई काम की बात करें। यह परिवार के बीच अच्छे संवाद और बातचीत को बढ़ावा देता है, और बच्चों को यह एहसास होता है कि परिवार के साथ समय महत्वपूर्ण है।
Image credits: Pinterest
Hindi
घर के खाने का महत्व बताएं
डिनर के दौरान बच्चों को घर के खाने का स्वाद और महत्व समझाएं। बच्चों को यह आदत डाले कि घर का खाना ताजगी और सेहत के लिए अच्छा होता है, जिससे वे बाहर के खाने से बचें।
Image credits: Pinterest
Hindi
खुशी-खुशी खाना खाएं और साथ समय बिताएं
डिनर के दौरान सभी खुशी से खाना खाएं और एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताएं। इससे परिवार के बीच बेहतर बॉन्डिंग होती है और बच्चों को यह लगता है कि परिवार एकजुट होकर समय बिताता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेगेटीव बातें और तनाव से बचें
डिनर टेबल पर ऑफिस या बिजनेस की कोई टेंशन या फ्रस्ट्रेशन की बात न करें। परिवार के साथ यह समय खुशी और आराम से बिताएं ताकि कोई तनाव न आए और सभी खुश रहें। साथ ही सब डिनर एन्जॉय करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों से उनकी पसंद की बात करें
बच्चों से उन विषयों पर बात करें जो उन्हें पसंद हों। खाने के दौरान बच्चों को सुनने का अवसर दें, इससे उन्हें अच्छा लगेगा और वे ज्यादा खुलकर बात करेंगे। पढ़ाई करियर की बात न करें।