Hindi

तलाक के बाद बच्चों के लिए Ex पति के साथ वेकेशन, इन बातों का रखें ध्यान

Hindi

कायम करें अच्छा दोस्ताना माहौल

तलाक के बाद एक्स हसबैंड के साथ बच्चों की खातिर साथ में वेकेशन जाना वाकई कठिन निर्णय होता है। आपको वेकेशन में दोस्ताना माहौल रखना चाहिए ताकि बच्चे खुशी महसूस करें।

Image credits: pinterest
Hindi

इंटिमेसी से बचें

तलाक के बाद अपने एक्स के साथ इंटिमेसी से बचना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए ताकि आप भविष्य में उन पलों को महसूस कर खुद को अकेला न फील करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बच्चों संग शेयर करें पुरानी यादें

आप दोनों बच्चों के साथ ऐसी मेमोरी शेयर कर सकते हैं जिसमें आप सब साथ में हो। ऐसा करने से भले ही कुछ पल के लिए लेकिन बच्चे एक परिवार के साथ होने का एहसास कर पाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

एक्स के साथ न करें झगड़ा

एक्स हसबैंड के साथ वेकेशन में जा रही हैं तो ऐसी कोई बात का ताना न मारे जिससे पुराने घाव हरे हो जाए। आपकी जरा सी गलती बच्चों का वेकेशन खराब कर सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रखें अपने एक्स का ख्याल

भले ही अब आपकी पत्नी या पति की जिम्मेदारी न हो लेकिन वेकेशन के दौरान दोनों को ही एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। ऐसा करके आप जिम्मेदार पेरेंट्स बनेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

आगे भी बनाएं ऐसे प्लान

तलाक का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है। आपके बच्चे को कभी परिवार की कमी न खले इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर एक्स हसबैंड और बच्चों के साथ एक साथ घूमने का प्लान जरूर बनाएं। 

Image credits: pinterest

10 चीजें जो आपको किसी और के कहने पर नहीं बदलना चाहिए

सौतेली बहन को कैसे करें Accept? Alia Bhatt-Pooja Bhatt से लें 7 Tips

बच्चे को बनाना चाहती हैं संस्कारी, तो दीया मिर्जा की तरह सिखाएं ये गुण

रिश्ते में खतरे की घंटी! 8 Red Flags, कब कहें अलविदा?