Hindi

रिश्ते में खतरे की घंटी! 8 Red Flags, कब कहें अलविदा?

Hindi

सम्मान की कमी

किसी भी रिश्ते में रेड फ्लैग है एक दूसरे का सम्मान ना करना या अपमानजनक बातें करना। अगर आपका पार्टनर आपको नीचा दिखाता है और आपका सम्मान नहीं करता है, तो ये रिलेशन का रेड फ्लैग है।

Image credits: Freepik
Hindi

विश्वास की कमी

रिश्ते में बार-बार झूठ बोलना, पार्टनर पर विश्वास न करना एक बड़ा रेड फ्लैग हो सकता है। यह नजर आते से ही सतर्क हो जाए और रिश्ते को ट्रैक पर लाएं या खत्म कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

इमोशनल या फिजिकल एब्यूज

आपका पार्टनर आपको फिजिकल या इमोशनल एब्यूज करता है, जैसे ताने मारना, गुस्सा करना, हिंसा करना तो ये रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है और आपको ऐसे पार्टनर से खुद को दूर कर लेना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

बहुत ज्यादा कंट्रोल करना

अगर आपका पार्टनर हर समय आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है और आपको लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है जैसे आपके कपड़े, दोस्तों या आपकी रूटीन पर भी कंट्रोल करता है, तो यह एक चेतावनी है।

Image credits: Freepik
Hindi

जरूर से ज्यादा जलन

छोटी-छोटी बातों पर शक करना, हर समय जलन महसूस करना रिश्ते को नेगेटिव बन सकता है और यह रिलेशनशिप में एक बड़ा रेड फ्लैग होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कम्युनिकेशन गैप

अपने पार्टनर के साथ अपनी बातें शेयर ना कर पाना या बात करने में दिक्कत होना रिश्ते में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में बहुत ज्यादा कम्युनिकेशन गैप होने पर रिश्ता टूट भी सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बार-बार ब्रेकअप और पैचअप

आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप कर लेता है फिर कुछ समय बाद फिर पैचअप कर लेता है और ऐसा बार-बार चलता रहता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह रिश्ते में बड़ा रेड फ्लैग है।

Image credits: Freepik
Hindi

चीट करना

सबसे बड़ा रेड फ्लैग है पार्टनर का किसी और से अफेयर करना। आपके साथ रिलेशन में रहते हुए भी आपका पार्टनर किसी और के साथ क्लोज होता है तो आपको ऐसे रिश्ते को तुरंत खत्म कर देना चाहिए।

Image credits: social media

बेटी बनेगी अक्षता जैसी,सुधा मूर्ति की 8 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो

Iconic Sisters की तरह बनेंगी BFF, करीना-करिश्मा की अपनाएं 7 Tips

'2 साल लिव इन में रहने की शर्त, तब मां ने कराई थी शादी'

सिर्फ पिता ही नहीं बच्चे भी अपने पापा में देखना चाहते हैं ये 8 खूबियां