किसी भी रिश्ते में रेड फ्लैग है एक दूसरे का सम्मान ना करना या अपमानजनक बातें करना। अगर आपका पार्टनर आपको नीचा दिखाता है और आपका सम्मान नहीं करता है, तो ये रिलेशन का रेड फ्लैग है।
रिश्ते में बार-बार झूठ बोलना, पार्टनर पर विश्वास न करना एक बड़ा रेड फ्लैग हो सकता है। यह नजर आते से ही सतर्क हो जाए और रिश्ते को ट्रैक पर लाएं या खत्म कर लें।
आपका पार्टनर आपको फिजिकल या इमोशनल एब्यूज करता है, जैसे ताने मारना, गुस्सा करना, हिंसा करना तो ये रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है और आपको ऐसे पार्टनर से खुद को दूर कर लेना चाहिए।
अगर आपका पार्टनर हर समय आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है और आपको लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है जैसे आपके कपड़े, दोस्तों या आपकी रूटीन पर भी कंट्रोल करता है, तो यह एक चेतावनी है।
छोटी-छोटी बातों पर शक करना, हर समय जलन महसूस करना रिश्ते को नेगेटिव बन सकता है और यह रिलेशनशिप में एक बड़ा रेड फ्लैग होता है।
अपने पार्टनर के साथ अपनी बातें शेयर ना कर पाना या बात करने में दिक्कत होना रिश्ते में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में बहुत ज्यादा कम्युनिकेशन गैप होने पर रिश्ता टूट भी सकता है।
आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप कर लेता है फिर कुछ समय बाद फिर पैचअप कर लेता है और ऐसा बार-बार चलता रहता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह रिश्ते में बड़ा रेड फ्लैग है।
सबसे बड़ा रेड फ्लैग है पार्टनर का किसी और से अफेयर करना। आपके साथ रिलेशन में रहते हुए भी आपका पार्टनर किसी और के साथ क्लोज होता है तो आपको ऐसे रिश्ते को तुरंत खत्म कर देना चाहिए।