Hindi

Iconic Sisters की तरह बनेंगी BFF, करीना-करिश्मा की अपनाएं 7 Tips

Hindi

एक-दूसरे को समय दें

करीना और करिश्मा अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताती हैं। अपनी बहन के साथ समय निकालें, चाहे वीकेंड पर फिल्म देखें या एकसाथ डिनर करें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

सेम इंटरेस्ट एरिया

दोनों बहनें फैशन, फिटनेस और फैमिली वैल्यूज में एक-दूसरे की साथी हैं। आप कोई कॉमन हॉबी ढूंढें, जैसे वर्कआउट करना, ट्रैवलिंग या फिर कुकिंग, फिर इनको साथ में करें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

स्पेशल मोमेंट्स सेलिब्रेट करें

दोनों बहनें एक-दूसरे के खास पलों (जैसे जन्मदिन, उपलब्धियां) को बड़े जोश से मनाती हैं। अपनी बहन के छोटे-छोटे पलों को खास बनाएं, जैसे सरप्राइज गिफ्ट या प्यार भरी पोस्ट।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

एक-दूसरे को सपोर्ट करें

करिश्मा और करीना हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देती हैं। चाहे करियर हो या पर्सनल लाइफ, अपनी बहन को हर स्थिति में सपोर्ट करें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

रिश्ते में जगह (Space) दें

दोनों बहनें अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त रहने के बावजूद एक-दूसरे को स्पेस देती हैं। अपनी बहन को उनकी पर्सनल लाइफ में फ्रीडम दें, लेकिन जरूरत के समय हमेशा मौजूद रहें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

सच्चाई से बात करें

करीना और करिश्मा बिना झिझक एक-दूसरे से हर बात शेयर करती हैं। अपनी बहन के साथ ईमानदारी से अपनी फीलिंग्स और समस्याएं शेयर करें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

साथ में ट्रिप्स और आउटिंग प्लान

करीना और करिश्मा अक्सर छुट्टियों पर साथ जाती हैं। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक साथ वेकेशन प्लान करें।

Image credits: insta- kareenakapoorkhan\therealkarismakapoor

'2 साल लिव इन में रहने की शर्त, तब मां ने कराई थी शादी'

सिर्फ पिता ही नहीं बच्चे भी अपने पापा में देखना चाहते हैं ये 8 खूबियां

'वो मेरे गाड़ी के आगे लेट गया,मैंने उसे गले से लगा लिया'

5 साल तक बच्चे से भूलकर भी न करें ये बातें, वरना रिश्ते में आएगी दरार!