करीना और करिश्मा अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताती हैं। अपनी बहन के साथ समय निकालें, चाहे वीकेंड पर फिल्म देखें या एकसाथ डिनर करें।
दोनों बहनें फैशन, फिटनेस और फैमिली वैल्यूज में एक-दूसरे की साथी हैं। आप कोई कॉमन हॉबी ढूंढें, जैसे वर्कआउट करना, ट्रैवलिंग या फिर कुकिंग, फिर इनको साथ में करें।
दोनों बहनें एक-दूसरे के खास पलों (जैसे जन्मदिन, उपलब्धियां) को बड़े जोश से मनाती हैं। अपनी बहन के छोटे-छोटे पलों को खास बनाएं, जैसे सरप्राइज गिफ्ट या प्यार भरी पोस्ट।
करिश्मा और करीना हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देती हैं। चाहे करियर हो या पर्सनल लाइफ, अपनी बहन को हर स्थिति में सपोर्ट करें।
दोनों बहनें अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त रहने के बावजूद एक-दूसरे को स्पेस देती हैं। अपनी बहन को उनकी पर्सनल लाइफ में फ्रीडम दें, लेकिन जरूरत के समय हमेशा मौजूद रहें।
करीना और करिश्मा बिना झिझक एक-दूसरे से हर बात शेयर करती हैं। अपनी बहन के साथ ईमानदारी से अपनी फीलिंग्स और समस्याएं शेयर करें।
करीना और करिश्मा अक्सर छुट्टियों पर साथ जाती हैं। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक साथ वेकेशन प्लान करें।