Hindi

5 साल तक बच्चे से भूलकर भी न करें ये बातें, वरना रिश्ते में आएगी दरार!

Hindi

बच्चों को दूसरों से तुलना न करें

बच्चों को यह महसूस न कराएं कि वे किसी से कम हैं। जैसे, देखो, तुम्हारा दोस्त कितना अच्छा करता है, ऐसी बातें उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा सकती हैं और माता-पिता से दूर हो सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सख्त डांट-डपट और कठोर शब्दों से बचें

कठोर भाषा या बार-बार डांटने से बच्चे डरने लगते हैं और अपने विचार शेयर नहीं करते। इसका उनके मानसिक विकास और रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

भविष्य की जिम्मेदारियों का बोझ न डालें

"तुम्हें बड़ा होकर डॉक्टर बनना है" या "तुम्हें हमारी जिम्मेदारी उठानी है" जैसी बातें बच्चों के लिए भारी होती हैं। उनकी उम्र के अनुसार बातें करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

भय पैदा करने वाली बातें न करें

जैसे, "अगर तुमने ऐसा किया तो पुलिस आ जाएगी" या "तुम्हें घर से बाहर निकाल देंगे" जैसी बातें बच्चे के मन में असुरक्षा और डर पैदा करती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेगेटिव बातें या आलोचना से बचें

बच्चों को बार-बार उनकी कमियां या गलतियां गिनाना उन्हें आत्मग्लानि में डाल सकता है। सकारात्मक भाषा का प्रयोग करते हुए बच्चों को समझाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

संवेदनशील मुद्दों पर बात न करें

परिवार की आर्थिक समस्या, माता-पिता के झगड़े जैसी बातें बच्चों के सामने करने से वे असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। यह उन्हें माता-पिता के प्रति उनके विश्वास को कमजोर कर सकता है।

Image credits: Pinterest

बीवी को खुश रखने 30 सालों से ये एक काम कर रहे Netflix को-फाउंडर

लाड-प्यार में बिगड़ा बच्चा? इन टिप्स से बिहेवियर में आएगा सुधार

करीना कपूर के 9 इंस्पायरिंग कोट्स, वर्किंग और हाउसवाइफ को देगी ताकत

'पैदा होते ही मां रोने लगी थी, 3 दिन तक नहीं देखा था चेहरा'