नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर Marc Randolphs की सोशल मीडिया पोस्ट उन सभी मर्दों के लिए राहत भरी हो सकती है जो अक्सर बीवी से न घुमाने के ताने सुनते हैं।
Marc Randolphs लिखते हैं कि आपने कब पिछली बार अपनी बीवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था या डेट पर गए थे? अगर नहीं याद तो आप अपना समय बस गवां रहे हैं।
नेटफ्लिक्स को-फाउंडर हर मंगलवार अपनी बीवी को डेट पर ले जाते हैं। डेट से मतलब बाहर घुमाने से है जिसमें फिल्म देखना, साथ में टहलना आदि शामिल है। वो ऐसा 30 सालों से कर रहे हैं।
Marc Randolphs का मानना है कि बिजी शेड्यूल में अगर आप कुछ समय निकाल कर बीवी के साथ अच्छा समय बिताएं तो आपके रिश्तों में गर्माहट बनी रहेगी।
आप हफ्ते में एक दिन तय कर सकते हैं जब अपनी बीवी को आउटिंग के लिए ले जाएं। आप चाहे तो नैचुरल स्पॉट में कुछ समय अकेले भी बिता सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव पर जाना जरूरी नहीं है।
पत्नी के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड न सिर्फ आपको खुश रखने में मदद करता है बल्कि कई परेशानियों से भी बाहर निकालेगा। इसलिए बीवी की खुशियों का खास ख्याल रखें।