बीवी को खुश रखने 30 सालों से ये एक काम कर रहे Netflix को-फाउंडर
Relationships Dec 27 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
नेटफ्लिक्स को-फाउंडर की टिप्स
नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर Marc Randolphs की सोशल मीडिया पोस्ट उन सभी मर्दों के लिए राहत भरी हो सकती है जो अक्सर बीवी से न घुमाने के ताने सुनते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बीवी के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम
Marc Randolphs लिखते हैं कि आपने कब पिछली बार अपनी बीवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था या डेट पर गए थे? अगर नहीं याद तो आप अपना समय बस गवां रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हर वीकेंड बिताते हैं समय
नेटफ्लिक्स को-फाउंडर हर मंगलवार अपनी बीवी को डेट पर ले जाते हैं। डेट से मतलब बाहर घुमाने से है जिसमें फिल्म देखना, साथ में टहलना आदि शामिल है। वो ऐसा 30 सालों से कर रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आउटिंग से होंगे रिेश्ते मजबूत
Marc Randolphs का मानना है कि बिजी शेड्यूल में अगर आप कुछ समय निकाल कर बीवी के साथ अच्छा समय बिताएं तो आपके रिश्तों में गर्माहट बनी रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरूरी नहीं लॉन्ग ड्राइव
आप हफ्ते में एक दिन तय कर सकते हैं जब अपनी बीवी को आउटिंग के लिए ले जाएं। आप चाहे तो नैचुरल स्पॉट में कुछ समय अकेले भी बिता सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव पर जाना जरूरी नहीं है।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्यक्तिगत रिश्तों को बनाएं मजबूत
पत्नी के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड न सिर्फ आपको खुश रखने में मदद करता है बल्कि कई परेशानियों से भी बाहर निकालेगा। इसलिए बीवी की खुशियों का खास ख्याल रखें।