Hindi

'पैदा होते ही मां रोने लगी थी, 3 दिन तक नहीं देखा था चेहरा'

Hindi

करिश्मा तन्ना का बचपन नहीं था खुशहाल

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बचपन में काफी दर्द सहे हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने बारे में कई चीजें खुलकर बताईं। उन्होंने जेंडर बायस पर भी कई बातें बताईं।

Image credits: Instagram
Hindi

14-15 साल की उम्र में खुद से किया एक वादा

करिश्मा तन्ना कहती है कि मैंने घर में बहुत संघर्ष और बहस देखी है। 14-15 साल की उम्र में ही मैंने तय कर लिया था कि मैं वह सब करूंगी, जो एक पुरुष कर सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेरे पैदा होने पर मां नहीं थी खुश

अदाकारा ने बताया कि जब मैं पैदा हुई थी तो मेरी मां खूब रोई थीं। वो मेरी पैदाइश पर खुश नहीं थी। उन्होंने 3 दिन तक मेरा चेहरा नहीं देखा था।

Image credits: Karishma Tanna/ Instagram
Hindi

बेटे की थी आस

करिश्मा बताती है कि वे निराश तीं। उन्हें बेटी नहीं बेटा चाहिए था। उन्होंने कहा कि हालांकि, यह निराशा परिवार की नहीं, बल्कि समाज और संयुक्त परिवार के दबाव के कारण थी।

Image credits: Instagram
Hindi

लड़की सब वो कर सकती है जो लड़का करता है

करिश्मा तन्ना ने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं है जिसे लड़का कर सकता है लड़की नहीं। सामाजिक प्रेशर की वजह से मेरे साथ काफी दिक्कत हुई। लेकिन मैंने ठाना था कि मैं आत्मनिर्भर बनूंगी।

Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi

फैमिली एंड सोशल प्रेशर बदल देती है बच्चियों की जिंदगी

करिश्मा तन्ना की कहानी यह दिखाती है कि कैसे सोशल दबाव में माता-पिता के डिसिजन और फैमिली कनेक्शन को प्रभावित कर सकते हैं।माता-पिता अपनी बेटी के होने पर खुशी नहीं जता पाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

महिलाओं के लिए संघर्ष

लिंग भेदभाव की वजह से एक महिला जिसे उसका हर संतान प्यारा होता है वो भी अपनी बेटी के साथ रुखाई से पेश आती है। वो फैमिली और सोशल प्रेशर में तनाव में रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा ने सेट किया मिसाल

करिश्मा तन्ना भेदभाव के माहौल में भी अपने लिए एक अलग रास्ता बनाते हुए आत्मनिर्भर बनीं। आज उनके पैरेंट्स उनपर गर्व करते हैं। तरक्की के बाद सोशल दबाव भी कम हो जाता है।

Image credits: Instagram

59 के सलमान खान झेल रहें कुंवारा होने का दर्द, 7 वजहें हैं जिम्मेदार

मार्केट नहीं Zerodha ने शेयर किया रिश्तों का ग्राफ, कितने सहमत आप?

रिश्ते में बना रहेगा विश्वास ! पति से बिल्कुल न छुपाएं ये 8 सीक्रेट

चाहत खन्ना के रिश्तों का सच!2 शादी और हिंदू से बन गई मुस्लिम और फिर..