करीना कपूर के 8 इंस्पायरिंग कोट्स, वर्किंग और हाउसवाइफ को देगी ताकत
Hindi

करीना कपूर के 8 इंस्पायरिंग कोट्स, वर्किंग और हाउसवाइफ को देगी ताकत

मैं खुश हूं
Hindi

मैं खुश हूं

करीना कपूर कहती है कि वो लगातार लूप में काम नहीं कर सकती हैं। चिल करना और पसंदीदा काम करती हैं। हर महिला को काम के अलावा खुद पर भी फोकस करना चाहिए। आराम और एन्जॉयमेंट जरूरी है।

Image credits: Instagram
ताउम्र काम करना
Hindi

ताउम्र काम करना

करीना कपूर कहती है कि एक्टिंग करना पसंद है और वो उसे ताउम्र करना चाहती हैं। कई महिलाएं काम छोड़कर घर बैठ जाती हैं। अगर आपको काम करना पसंद है तो ताउम्र उसे करने की इच्छा रखनी चाहिए।

Image credits: Instagram
यंग मदर्स को मैसेज
Hindi

यंग मदर्स को मैसेज

करीना कहती हैं कि वो हमेशा काम पर तैमूर या जेह को लेकर जाती हैं। ताकि वर्किंग मदर्स को मैसेज जाए कि वो भी ये सब कर सकती हैं। काम छोड़कर घर बैठ जाना सही नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

सेल्फिश बनें

मेरे कोस्टार कहते हैं कि मैं सेल्फिश हूं, सिर्फ खुद में इंट्रेस्टेड हूं। मैं और मेरा कैमरा। उनको बोलती हूं कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती हूं। ये बात महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

खुशी और संतोष जरूरी

करीना कहती हैं कि सफलता का मतलब पैसा और शोहरत नहीं है। खुशी और संतोष है। उनकी यह बात हमें यह सिखाती है कि सच्ची सफलता वही है, जो हमें भीतर से खुश और संतुष्ट करे।

Image credits: Instagram
Hindi

एक भूमिका में सीमित ना हो

करीना यह दिखाया है कि एक वुमन एक साथ कई भूमिकाएं निभा सकती है , चाहे वह एक अभिनेत्री हो, मां हो, या पत्नी। उन्होंने बार-बार साबित किया है कि औरत हर क्षेत्र में पहचान बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बदलाव को अपनाएं

करीना ने अपने करियर के दौरान कई बदलावों को अपनाया और हर बार नए रूप में सामने आईं। यह दिखाता है कि बदलाव से घबराने के बजाय उसे स्वीकार करना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रॉन्ग बनो

जिंदगी खुशी और आंसूओं से भरी है। इसलिए स्ट्रॉन्ग बनाना जरूरी है।इसके साथ भरोसा भी बनाएं रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता और असफलता

करीना कहती है कि मैं सफलता और असफलता को कभी गंभीरता से नहीं लेती हूं।मैं सिर्फ आगे बढ़ने पर फोकस करती हूं।

Image credits: Instagram

'पैदा होते ही मां रोने लगी थी, 3 दिन तक नहीं देखा था चेहरा'

59 के सलमान खान झेल रहें कुंवारा होने का दर्द, 7 वजहें हैं जिम्मेदार

मार्केट नहीं Zerodha ने शेयर किया रिश्तों का ग्राफ, कितने सहमत आप?

रिश्ते में बना रहेगा विश्वास ! पति से बिल्कुल न छुपाएं ये 8 सीक्रेट