Hindi

लाड-प्यार में बिगड़ा बच्चा? इन टिप्स से बिहेवियर में आएगा सुधार

Hindi

लाड-प्यार में बिगड़ते बच्चे

परिवार में बच्चों को इतना प्यार मिलता है वह बिगड़ जाते हैं। प्रेम दिखाना गलत नहीं है उनकी बदतमीजी को प्यार का नाम देना भी सही नहीं है। ऐसे में बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

समस्या को स्वीकारें

कई बार बच्चों के गलत होने पर मां-बाप गलतियां छिपाते हैं। ऐसा करने से बचे। बच्चों को उनके रैवये के बारे में बताएं। हो सकता है, बच्चा नाराज हो जाए हालांकि इसे पॉजिटिव वे में लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों के लिए धारण करें सीमाएं

बच्चा ज्यादा शैतान हो गया है तो उसे चिल्लाने के बजाय सीमा निर्धारित करें और बताएं, उसे क्या करना है क्या नहीं। हालांक ये करने के लिए मां-पिता दोनों साथ जरूरी है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जिम्मेदार होना सिखाएं

बेटी की उम्र 10 साल है लेकिन बिस्तर आप लगाती हैं तो इसे बदलें। उसे उसका काम सौंपे। जैसे खुद का बिस्तर ठीक करना, कपड़े रखना और अपनी यूनिफॉर्म फोल्ड करना। 

Image credits: Pinterest
Hindi

धैर्य-संयम के साथ लें काम

बदलाव में वक्त लगता है। बच्चा कई बार नाराज हो जाए तो इस बात को सोचने की बजाय धैर्य रखें और जो कर रही हैं उसपर कायम रहें ताकि बच्चे को अहसास हो उसने गलत किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

आपसी सहमति जरूरी

मां डांट रही है और पिता बढ़ावा दे रहे हैं तो बच्चा कभी गलतियां नहीं पहचान पाएगा। अगर आप बच्चे को डांट रही हैं तो पिता से इस बारे में बात करें ताकि वह उसकी साइड न लें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डॉक्टर की लें मदद

बच्चा बात-बात पर जिद्द करता है। या घर में किसी की बात नहीं मानता तो डॉक्टर की सलाह ले सकती हैं। आखिर किस वजह से बच्चे के बर्ताव में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिला। 

Image credits: Pinterest

करीना कपूर के 9 इंस्पायरिंग कोट्स, वर्किंग और हाउसवाइफ को देगी ताकत

'पैदा होते ही मां रोने लगी थी, 3 दिन तक नहीं देखा था चेहरा'

59 के सलमान खान झेल रहें कुंवारा होने का दर्द, 7 वजहें हैं जिम्मेदार

मार्केट नहीं Zerodha ने शेयर किया रिश्तों का ग्राफ, कितने सहमत आप?