Hindi

'2 साल लिव इन में रहने की शर्त, तब मां ने कराई थी शादी'

Hindi

51 की हुई ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके उनके और अक्षय कुमार के लव लाइफ के बारे में यहां बताएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

लिव इन में रहने की शर्त

जिस समाज में लिव इन को गलत माना जाता है। वहां ट्विंकल की मां डिंपल ने अक्षय के साथ पहले 2 साल लिव इन में रहने की शर्त रखी थी। फिर शादी की मंजूरी देने की बात बोली थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

शायद ही कोई भारतीय मां ने ऐसी शर्त रखी हो

ट्विंकल ने बताया कि भारत की शायद ही कोई मां अपनी बेटी को लिव इन में रहने की शर्त रखी हो। मां को जब अक्षय और मेरे रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने एक साथ रहने की शर्त रखी।

Image credits: instagram
Hindi

सब ठीक रहा तो ही होगी शादी

डिंपल ने कहा कि पहले 2 साल साथ में रहों। फिर सबकुछ ठीक रहा तभी शादी कराएंगी। प्यार सच्चा था, दोनों के बीच दो साल सब ठीक रहा। डिंपल ने उनकी शादी करा दी।

Image credits: Instagram
Hindi

सच्चा प्यार मंजिल पा ही लेता है

अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं और अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। उनकी कहानी यह दिखाती है कि सच्चा प्यार किसी भी परीक्षा में खरा उतर सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

लिव इन में रहने के फायदे

हमारी संस्कृति में लिव इन को गलत कहा गया है। लेकिन शादी से पहले साथ रहने से साथी के नेचर और उसके बिहेवियर का पता चल जाता है। साथ रह सकते हैं या नहीं इसका भी पता चल जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

आजादी और समानता

लिव-इन रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर बराबरी के स्तर पर रहते हैं। यहां सामाजिक और पारिवारिक दबाव कम होता है, जिससे वे स्वतंत्र रूप से अपने रिश्ते का प्रबंधन कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

लिव इन के नुकसान

लिव इन के दौरान अगर कोई घटना होती है तो फिर कानूनी रूप से मदद नहीं मिलती है। जिससे एक पार्टनर को असुरक्षा महसूस हो सकती है। इसके अलावा इसमें कमिटमेंट नहीं होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कभी भी कोई छोड़ सकता है

अगर एक पार्टनर का मन नहीं है रिश्ते को आगे ले जाने की तो वो बिना किसी कमिटमेंट के छोड़कर जा सकता है। जिससे दूसरा खुद को ठगा महसूस कर सकता है।

Image credits: pexels

सिर्फ पिता ही नहीं बच्चे भी अपने पापा में देखना चाहते हैं ये 8 खूबियां

'वो मेरे गाड़ी के आगे लेट गया,मैंने उसे गले से लगा लिया'

5 साल तक बच्चे से भूलकर भी न करें ये बातें, वरना रिश्ते में आएगी दरार!

बीवी को खुश रखने 30 सालों से ये एक काम कर रहे Netflix को-फाउंडर