Hindi

'वो मेरे गाड़ी के आगे लेट गया,मैंने उसे गले से लगा लिया'

Hindi

रेखा की ब्यूटी सीक्रेट

70 साल की उम्र में भी रेखा जवां नजर आती हैं। अच्छी डाइट के साथ-साथ योग और हमेशा खुश रहने की आदत उनका ब्यूटी सीक्रेट है।

Image credits: social media
Hindi

विधवा पर लगाती हैं सिंदूर

रेखा के रिश्तों की कहानी तो सबने सुनी है। पति मुकेश अग्रवाल के गुजर जाने के बाद भी रेखा सिंदूर लगाती हैं। उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वो लिव इन में रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्सनल सेक्रेटरी है राजदार

कहा जाता है कि रेखा अपनी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना के साथ रिश्ते में हैं। वो उनके साथ साये की तरह रहती हैं। अदाकारा के बेडरूम में सिर्फ फरजाना ही जा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

रेखा ने किया था रिएक्ट

हालांकि रेखा ने इस रिश्ते को लेकर बहुत पहले ही रिएक्ट कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हमारे बारे में ऐसा सोचता है वो बीमार मेंटिलिटी का है।

Image credits: Getty
Hindi

फैंस के साथ रेखा का रिश्ता

रेखा अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहती थी। उन्हें कपिल शर्मा के शो में अपने एक पागल फैंस के बारे में जिक्र किया था। जो उनकी गाड़ी के सामने आकर लेट गया था।

Image credits: Getty
Hindi

गले लगाए नहीं तो कुचलकर चली जाएं

रेखा बताती हैं कि एक बार जब मैं गाड़ी से घर से निकली तो गेट पर एक फैंस आकर लेट गया। उसने कहा कि जब तक रेखा मुझे गले नहीं लगाती तब तक उठूंगा नहीं।

Image credits: Our own
Hindi

रेखा ने गाड़ी से उतरकर लगाया गले

फैंस की इस पागल वाली हरकत से रेखा घबराई नहीं। गाड़ी से उतकर उन्होंने फैंस को गले लगा लिया। वो कहती हैं कि इसमें मेरा कुछ नहीं गया। लेकिन मैं एक फैंस का प्यार पाया।

Image credits: Our own
Hindi

एक्टर और फैंस का रिश्ता होना चाहिए मजबूत

रेखा कहती है कि हम एक एक्टर अपने फैंस की वजह से ही बनते हैं। उनकी मोहब्बत हमें ऊंचाई तक पहुंचाती है। ऐसे में कभी-कभी उनकी ऐसी हरकत को भी बर्दाश्त करना चाहिए।

Image credits: Instagram

5 साल तक बच्चे से भूलकर भी न करें ये बातें, वरना रिश्ते में आएगी दरार!

बीवी को खुश रखने 30 सालों से ये एक काम कर रहे Netflix को-फाउंडर

लाड-प्यार में बिगड़ा बच्चा? इन टिप्स से बिहेवियर में आएगा सुधार

करीना कपूर के 9 इंस्पायरिंग कोट्स, वर्किंग और हाउसवाइफ को देगी ताकत