Hindi

सिर्फ पिता ही नहीं बच्चे भी अपने पापा में देखना चाहते हैं ये 8 खूबियां

Hindi

काश पापा में कभी ना खत्म होने वाला धैर्य होता

बच्चे चाहते हैं कि उनके पापा हमेशा शांत और धैर्य वाले इंसान बने रहें। बिना गुस्सा किए वो उन्हें रास्ता दिखाएं। एक धैर्य से भरा हुआ पिता अपने बच्चे को अच्छा महसूस कराता है।

Image credits: freepik
Hindi

काश मेरे पापा रोज मेरे साथ खेलते

हर बच्चे के लिए उनके पिता उनके पहले साथी होते हैं। महंगे तोहफों से ज्यादा बच्चों को वह वक्त याद रहता है जो उनके पापा उनके साथ बिताते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मेरे पापा हमेशा मेरे साथ खड़े रहें

भरोसा एक पिता की सबसे बड़ी खासियत होती है। बच्चे चाहते हैं कि उनके पापा हमेशा अपने वादे निभाएं और जब भी उनकी जरूरत हो, उनके पास मौजूद रहें।

Image credits: freepik
Hindi

काश मेरे पापा के पास जादुई ताकत होती

एक क्रिएटिव फादर अपने बच्चों को कल्पनाओं की दुनिया में ले जाता है। वह खेल और रोजमर्रा की समस्याओं में नया और मजेदार नजरिएया देते हैं।

Image credits: fb
Hindi

काश मेरे पापा ऑफिस न जाते

बच्चे अपने पिता को हर सुबह घर छोड़कर ऑफिस जाते देखना पसंद नहीं करते। वे हमेशा चाहते हैं कि उनके पापा उनके साथ रहें, क्योंकि पापा उनके लिए ढाल होते हैं जो उन्हें प्रोटेक्ट करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

काश मेरे पापा मेरी इमोशन को समझते

एक समझदार पिता अपने बच्चों की इमोशन को महसूस करता है और उनके अनुभवों को समझता है। यह गहरी इमोशन जुड़ाव बच्चों को सुरक्षित और सपोर्ट से भरा महसूस करता है।

Image credits: freepik
Hindi

काश मेरे पापा मुझे खूब हंसाते

एक मजाकिया पिता जीवन को और भी मजेदार बना देता है। कठिन दिनों को हल्का करना और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना हर बच्चे की ख्वाहिश होती है।

Image credits: freepik
Hindi

काश मेरे पापा मुझे और ज्यादा गले लगाते

प्यार से भरा हग और सॉफ्ट वर्ड बच्चों को इमोशनल सपोर्ट देते हैं। जिसकी उन्हें जरूरत होती है। एक स्नेही पिता बच्चों में सुरक्षा और अपनापन की भावना विकसित करता है।

Image credits: freepik

'वो मेरे गाड़ी के आगे लेट गया,मैंने उसे गले से लगा लिया'

5 साल तक बच्चे से भूलकर भी न करें ये बातें, वरना रिश्ते में आएगी दरार!

बीवी को खुश रखने 30 सालों से ये एक काम कर रहे Netflix को-फाउंडर

लाड-प्यार में बिगड़ा बच्चा? इन टिप्स से बिहेवियर में आएगा सुधार