Hindi

12 साल की शादी और 3 बच्चों को छोड़ भतीजी संग इस खिलाड़ी ने की शादी

Hindi

कौन है हल्क

हल्क का असली नाम Givanildo Vieira de Sousa है, जो एक पेशेवर ब्राज़ीलियाई फुटबॉलर है और एटलेटिको माइनिरो के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेला करते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्क की पहली शादी

मशहूर फुटबॉलर हल्क ने 2006 में ईरान शूसा नाम की लड़की से शादी की, जो ब्रिटिश एयरवेज में एयर होस्टेस थी।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली शादी से हल्क को हुए 2 बच्चे

पहली शादी से हल्क को 2007 में एक बेटे इयान का जन्म हुआ है। इसके बाद 2010 में उनके बेटे टियागो का जन्म हुआ। उन्होंने एक बेटी को भी गोद लिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

12 साल बाद हल्क ने तोड़ी पहली शादी

हल्क ने 2019 में अपनी 12 साल की शादी को दरकिनार कर दिया और ईरान और हल्क का तलाक हो गया। इसके बाद वो चीन छोड़कर ब्राजील आ गई।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्क ने अपनी बीवी की भतीजी से की शादी

हल्क की शादी टूटने की वजह ईरान की भतीजी बताई जा रही है। जिसका अफेयर हल्क के साथ था। कैमिला अक्सर छुट्टियों में हल्क के घर पर छुट्टियां मनाने आती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्क और कैमिला एंजेलो

कैमिला अपनी मौसी से 10 साल छोटी हैं। दोनों काफी करीब थे, लेकिन ईरान ने बताया कि वह मेरी बेटी की तरह थी। मैंने उसे सब कुछ दिया लेकिन उसने मेरा घर तोड़ दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

भतीजी के साथ हल्क को हुआ एक बच्चा

हल्क और कैमिला ने 2020 में शादी कर ली और उसके साथ चीन में रहने लगे। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम ज़ाया है।

Image credits: Instagram

सिंधी शादियों में लिए जाते हैं चार फेरे, जानें क्या होता है इनका मतलब

कौन है ब्वॉयफ्रेंड को अपने घुटने का मांस खिलाने वाली पाउला गोनू

यहां महिलाओं की लगाई जाती है बोली, 15 हजार में बिकती हैं दुल्हन

10 PHOTOS में देखें राहुल और प्रियंका गांधी की खूबसूरत बॉन्डिंग