Hindi

2 सहेलियों ने रचाई शादी, बिना मर्द के साथ सोए ऐसे बनने वाली हैं मां

Hindi

लेस्बियन कपल की लव स्टोरी

अमेरिका में रहने वाली 34 साल की डेनियल विंस्टन और 29 साल की केनेडी को एक दूसरे से प्यार हो गया। मई 2022 में दोनों ने शादी रचा ली। अब कपल अपना परिवार आगे बढ़ाने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस्बियन कपल कैसे बनेंगी मां?

डेनियल और केनेडी ने शादी तो कर ली लेकिन सवाल था कि मां कैसे बनेंगी। फिर शुरू हुई स्पर्म डोनर की तलाश और रोम में रहने वाले फ्लेवियो वैलाब्रेगा से मुलाकात हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

बिना संबंध बनाएं एक महिला हुई प्रेग्नेंट

डेनियल मां बनना चाहती थी और फ्लेवियो स्पर्म डोनर था। उसने लेस्बियन कपल को स्पर्म डोनेट किया जिसकी वजह से डेनियल प्रेग्नेंट हो गई और सितंबर 2023 में अपने बच्चे का स्वागत करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कहानी अभी बाकी है

स्पर्म डोनर को लेकर नियम है कि वो पैसों के बदले वो स्पर्म देता है। इसके अलावा कोई भी एक दूसरे से नहीं मिलते हैं। ना एक दूसरे के लाइफ में दखल देते हैं। लेकिन इनकी दोस्ती हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पर्म डोनर बन गया दोस्त

इटली का रहने वाला 28 साल का फ्लेवियो वैलाब्रेगा डेनियल और केनेडी का जिगरी दोस्त बन गया है। लेस्बियन कपल ने उसे दो बार वॉशिंग्टन मिलने के लिए बुलाया और उसका किराया भी दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबीमून के लिए गए इटली

लेस्बियन कपल का कहना है कि फ्लेवियो का व्यवहार बहुत अच्छा है। इसलिए वो बेबीमून के लिए इटली गए और वहां पर उससे मुलाकात भी की।

Image credits: Instagram
Hindi

बच्चे से नहीं रखेंगी स्पर्म डोनर को दूर

डेनियल और केनेडी का कहना है कि वो वो फ्लेवियो को अपने बच्चे से बचपन में ही मिलवाएंगी और उसे, बच्चे की लाइफ का हिस्सा बनने देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

इसे कहते हैं किस्मत कनेक्शन

फ्लेवियो का कहना है कि इस कपल से अच्छा कपल उन्हें डोनेट करने के लिए नहीं मिल सकता था। उसने ज्यादा स्पर्म डोनेट अभी तक नहीं किया है। वो इन्हें स्पर्म देकर खुश है।

Image Credits: Instagram