Hindi

यहां सुहागरात मनाने के बाद 3 दिन तक नहीं जाते दूल्हा-दुल्हन बाथरूम

Hindi

शादी से जुड़ी अजीब गरीब परंपरा

इंडोनेशिया,मलेशिया के बोर्नियो प्रांत में रहने वाले टिडॉन्ग (Tidong tribe) जाति में शादी को लेकर अजीब-गरीब परंपरा निभाई जाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दूल्हा-दुल्हन पर तीन दिन तक रखी जाती है नजर

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है। उनपर तीन दिन तक नजर रखी जाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नजर रखने के पीछे बाथरूम कनेक्शन

दरअसल, शादी के बाद यहां पर तीन दिन तक दूल्हा-दुल्हन को बाथरूम जाने की मनाही होती है। मतलब ना तो वो लू जा सकते हैं ना ही पॉटी कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

परंपरा निभाने के पीछे की वजह

यहां के लोगों का मानना है कि सादी का बंधन त्याग और कष्ट से बना है। अगर 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन इस कष्ट को निभा लेते हैं तो उनका वैवाहिक जीनव खुशहाल गुजरता है। ताउम्र साथ रहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नहीं निभाया रिवाज तो होगा बुरा

माना जाता है कि अगर इस रिवाज को कोई नहीं निभा पाता है तो उसकी शादी जल्द टूट जाती है या फिर वो जल्द मर जाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

रिवाज के दौरान बरती जाती है सावधानी

सोच सकते हैं कि अगर किसी को मल-मूत्र त्यागने में देरी होती है तो शरीर पर क्या असर होगा। इसलिए दूल्हा-दुल्हन को तीन दिन तक कम खाने-पीने को दिया जाता है। ताकि उन्हें ज्यादा तकली

Image credits: freepik
Hindi

परीक्षा पास करने पर होता है जश्न

अगर न्यूली वेड कपल इस चैलेंज को पूरा कर लेते हैं तो परिवार के साथ जश्न मनाते हैं। लोग उन्हें वैवाहिक जीवन सफल होने का आशीर्वाद देते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

आज भी जारी है ये परंपरा

टिडॉन्ग जाति के लोग आज भी अपनी परंपरा को निभाना नहीं भूले हैं। शादी से पहले ही दूल्हा-दुल्हन इस रिवाज के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेते हैं। 

Image credits: freepik

आखिरी यहां क्यों मामा अपनी भांजी को बना लेता है दुल्हन!

इस देश में बढ़ गई सेक्स करने की उम्र

Unique Wedding: कहीं JCB-कहीं साइकिल पर दूल्हा चला दुल्हनियां लाने

Father's Day 2023: इन 7 तरीके से पापा संग मजबूत करें अपना रिश्ता