Hindi

Unique Wedding:कहीं JCB पर तो कहीं साइकिल पर दूल्हे ने निकाली बारात

Hindi

शादी को स्पेशल बनाने का ट्रेंड

इन दिनों लड़का-लड़की अपनी शादी को स्पेशल और यूनिक बनाने के लिए तरह-तरह के आइडिया अपनाते हैं। कुछ तो वाकई काबिल-ए-तारीफ होती है। आइए देखते हैं कुछ यूनिक शादी की तस्वीरें।

Image credits: pexels
Hindi

JCB पर दूल्हे ने दुल्हन की कराई विदाई

रांची में टाटीसिल्वे में एक युवक ने JCB पर बैठकर दुल्हन के घर पहुंचा। इतना ही नहीं शादी के बाद JCB पर ही दुल्हन को बैठकर विदा कर घर ले आया। इलाके में इस शादी के चर्चे हो रहे हैं।

Image credits: google
Hindi

साइकिल पर दूल्हे ने निकाली बारात

एमपी के इंदौर में दूल्हे ने साइकिल से बारात निकाली। शादी के बाद वो दुल्हन डिम्पल भाटिया को आगे बैठकर अपने घर लेकर आया। सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं।

Image credits: google
Hindi

शादी में अंगदान का संकल्प

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में एक शादी चर्चा का विषय बन गई। यहां पर दूल्हा-दुल्हन ने अंगदान करने का फैसला लिया। इसे लेकर उन्होंने एक बैनर भी लगवाया था।

Image credits: google
Hindi

बैलगाड़ी पर दूल्हे मियां

शादी में कहां दूल्हा बड़ी-बड़ी गाड़ी में बारात निकालता है। वहीं बोकारो में कसमार थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप कछवार अपनी दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से निकलें। 

Image credits: google
Hindi

शादी में ब्लड डोनेशन कैंप

छत्तीसगढ़ के कंडेल गांव में यूनिक शादी हुई। जहां गिफ्ट के रूप में लोगों ने रक्तदान किया। शादी में शिविर लगाए गए जहां लोगों ने 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया।

Image credits: Google
Hindi

ट्रैक्टर पर बारात

राजस्थान के बाड़मेर में कुछ वक्त पहले एक शादी हुई। जहां दूल्हे राजा 51 ट्रैक्टर पर बारात लेकर निकलें। जहां से ये बारात गुजरी लोग देखते रह गए।

Image credits: google

Father's Day 2023: इन 7 तरीके से पापा संग मजबूत करें अपना रिश्ता

यहां मां और बेटी दोनों के साथ संबंध बनाता है मर्द!

टमाटर फेंककर होता है दामाद जी का वेलकम

अजीब प्रथाः शादी से पहले बूढ़ी औरतों संग लड़कों को करना होता है SEX