Hindi

लव मैरेज करके पछताते हैं कपल, जानें इसके असफल होने के 7 वजह

Hindi

लव मैरेज की खुशी बस कुछ दिनों की

लव मैरेज करने के कुछ दिन तक तो कपल के बीच सबकुछ ठीक रहता है। लेकिन बाद में इनके बीच तकरार होने लगता है। प्यार होने के बाद भी पार्टनर्स चाहकर भी अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बात डिवोर्स तक पहुंच जाती है

कई बार बात इतनी बिगड़ जाती है कि वो तलाक लेकर अलग हो जाते हैं। यहीं वजह है कि लव मैरेज को लेकर आज भी समाज में एक अलग ही धारणा है। 

Image credits: pexels
Hindi

अंडर स्टैंडिंग में होती है कमी

शादी से पहले जब प्यार में होते हैं तो हमें एक दूसरे की हर बात पसंद आती है। लेकिन शादी के बाद अंडर स्टैंडिंग की कमी देखने को मिलती है। एक दूसरे के विचार पसंद नहीं आते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बात-बात पर शक करना

 लव मैरेज के बाद अक्सर देखा गया है कि कपल एक दूसरे पर शक करते हैं। पार्टनर का फोन चेक करना उससे बार-बार सवाल करना भी इस रिश्ते को कमजोर बनाता है।

Image credits: pexels
Hindi

फैमिली का अनदेखापन

आज भी हमारे समाज में लव मैरेज को मंजूरी नहीं मिली है। जब कपल आपस में लड़ते हैं तो फैमिली इंटरफेयर करने से मना कर देती है। जिसकी वजह इन्हें समझाने वाला कोई नहीं होता है।

Image credits: pexels
Hindi

रोका-टोकी करना

बाबू..सोना ये मत करना वो मत करना..शादी से पहले तो अच्छा लगता है। लेकिन शादी के बाद यहीं चीजें परेशान करने लगती है। दोनों के बीच इसे लेकर अक्सर तूतू-मैंमैं होता है।

Image credits: pexels
Hindi

कम्यूनिकेशन गैप

पार्टनर से लड़ाई होने के बाद कई बार आप कई दिनों तक उनसे बात नहीं करते और धीरे-धीरे आपके बीच दूरियां बढ़ती चली जाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

तुम बदल गए हो

शादी से पहले बाबू सोना वाला प्यार शादी के बाद खत्म हो जाता है। लेकिन अक्सर वो पुराने दिनों को याद करके रोते हैं और झगड़ते हैं। वैवाहिक जीवन की वो जिम्मेदारियां नहीं समझ पाते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

फैमिली का अनदेखापन

आज भी हमारे समाज में लव मैरेज को मंजूरी नहीं मिली है। जब कपल आपस में लड़ते हैं तो फैमिली इंटरफेयर करने से मना कर देती है। जिसकी वजह इन्हें समझाने वाला कोई नहीं होता है।

Image credits: pexels

सुहागरात मनाने के बाद 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन नहीं जाते बाथरूम!

आखिरी यहां क्यों मामा अपनी भांजी को बना लेता है दुल्हन!

इस देश में बढ़ गई सेक्स करने की उम्र

Unique Wedding: कहीं JCB-कहीं साइकिल पर दूल्हा चला दुल्हनियां लाने