Hindi

संघर्ष से सफलता तक: नुसरत भरुचा की जिंदगी से जुड़ी मोटिवेशनल बातें

Hindi

कभी हार नहीं मानी

नुसरत भरुचा कहती थी कि करियर आसान नहीं था, कभी वो सिर्फ एक बैकअप ऑप्शन होती थी रोल नहीं दिया जाता था। लेकिन हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रही।

Image credits: Instagram@nushrat.bharucha
Hindi

मेरी लाइफ बदल गई है

नुसरत : मेरी ज़िन्दगी बहुत बदल गई है। अब मैं उन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती हूं, जिनके लिए मुझे पहले शायद चुना भी नहीं जाता।

Image credits: Instagram
Hindi

यादगार फिल्में करूंगी

नुसरत कहती है कि मैं चार फिल्में करूंगी, लेकिन ऐसी जो लोगों को याद रहें। बीस ऐसी फिल्में नहीं चाहिए, जिन्हें कोई याद भी न रखे।

Image credits: instagram
Hindi

प्यार के ग्रे साइड को करना है एक्सप्लोर

अदाकारा कहती है कि अगर प्यार का कोई ग्रे साइड है, तो मैं उसे एक्सप्लोर करना चाहूंगी। मुझे क्लिशे रोमांस से हटकर कुछ नया दिखाना है।"

Image credits: instagram
Hindi

हर चीज़ के लिए आभारी

हर वो चीज़ जिसने मुझे आज यहां पहुंचाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं – चाहे वो इनाम रहे हों या सबक।

Image credits: instagram
Hindi

नुसरत का फिटनेस मंत्र

मैं वेगन डाइट फॉलो करती हूं, क्योंकि ये मेरे शरीर और दिमाग दोनों को खुश रखता है। कभी-कभी चीट डे भी होता है, लेकिन संतुलन जरूरी है।

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत की ख्वाहिश - मधुबाला पर बायोपिक

"मैं मधुबालाजी पर बायोपिक करना चाहूंगी। उनका जीवन बहुत ही रोमांचक और दुखद था। कम उम्र में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया। उनकी सादगी और अदा का मेल मुझे बेहद पसंद है

Image credits: Instagram

सुहागरात बनी साज़िश की रात, दुल्हन के हाथों से दूध पीते ही लुट गया दूल्हा

Happy Family Day: परिवार का प्यार है सबसे बड़ा उपहार , फैमिली डे पर अपनों को भेजें ये मैसेज

Madhuri Dixit के 9 मोटिवेशनल बातें, जिसमें छुपा है सफल होने का मंत्र

बच्चे की मार्कशीट ने उड़ाए होश? तो इन 6 टिप्स से करें प्यार से हैंडल!