मां बनते समय अपना और होने वाले नवजात शिशु के हाईजीन का खास ख्याल रखें। बार-बार हाथ धोते रहें। साथ ही ब्रेस्ट फीडिंग के वक्त ब्रेस्ट को अच्छी तरह पोछें।
औरतों में मूड स्विंग्स बहुत आम हैं। हॉर्मोनल बदलाव होते वक्त ध्यान रखें कि ये सिर्फ एक फेज है और कुछ दिनों बाद आप वापस पहले जैसी हो जाएंगी।
Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi
सही सलाह लें
मां,सास या मोहल्ले की कोई आंटी, हर कोई आपको बताएगा कि बच्चे को कैसे पालना चाहिए। ऐसे में जो आपको सही लगे, वही करिए।
Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi
आराम जरूरी
बच्चा जब दिन में सोए तो मां अपनी नींद पूरी कर ले। बच्चे की देखभाल के लिए जरूरी है कि मां भी पूरी तरह से आराम कर स्वस्थय रहे।
Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi
न्यूट्रिशन का ध्यान
बच्चा शुरुआत में मां के दूध पर निर्भर होता है। ऐसे में जरूरी है कि मां अपने खाने में न्यूट्रिशन का ध्यान रखे। ताकि बच्चे को हेल्दी मिल्क मिले।
Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi
डाइपर बदलें
हर कुछ-कुछ घंटों में हमेशा डाइपर चैक करते रहें। अगर बच्चे ने डाइपर गीला कर दिया है तो रैशेज आने और इंफेक्शन से पहले उसे बदल दें।
Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi
बच्चे को ना रखें भूखा
बच्चे को नींद से जगाकर दूध नहीं पिलाना चाहिए। लेकिन बच्चे को दूध पिए हुए 4 घंटे से ज्यादा होने पर उसे जगाकर भी पिलाना पड़े तो भी जरूर पिलाएं। खाने का शेड्यूल बनाना बहुत जरूरी है।
Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi
ब्रेस्टफीडिंग से रिलैक्स
ब्रेस्टफीडिंग से आपके शरीर में ऑक्सीटॉसिन हॉर्मोन रिलीज होता है। इससे आपका शरीर रिलैक्स होता है।