Hindi

पुरुष जब रिलेशनशिप में होते हैं तो औरत से चाहते हैं ये 9 चीजें

Hindi

पुरुष खुद को नहीं कर पाते एक्सप्रेस

महिलाएं जितनी आसानी से अपनी बातें कह देती हैं। पुरुष नहीं कह बाते हैं। महिलाओं को उन्हें समझना बहुत जरूरी हैं। आइए बताते हैं पुरुष रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सम्मान

पुरुष की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर उसके और उसके काम का सम्मान करें। अगर महिला अपने पार्टनर के काम का महत्व नहीं देती तो दोनों के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इमोशनल सपोर्ट

पुरुषों को भी इमोशनल सपोर्ट की जरूत पड़ती है। वो अपने पार्टनर से इसकी उम्मीद करते हैं। वो एक ऐसा रिलेशनशिप चाहते हैं, जहां अपनी फिलिंग, विचार को बिना किसी जजमेंट के रख सकें।

Image credits: pexels
Hindi

ईमानदारी

एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ईमादारी नींव की तरह है। आदमी चाहता है कि उसकी पार्टनर विश्वसनीय, ईमानदार और कमिटेड हो।

Image credits: pexels
Hindi

इंटिमेसी

रोमांटिक रिलेशनशिप में इंटिमेसी का होना बहुत जरूरी है। आदमी चाहते हैं कि उनकी पार्टनर हमेशा उसके साथ रोमांटिक रहें। ये सिर्फ सेक्स से जुड़ा नहीं बल्कि कंडलिंग से भी जुड़ा है।

Image credits: pexels
Hindi

म्यूचुअल ग्रोथ

पुरुष अपनी पार्टनर से चाहते हैं कि वो उनके पर्सनल ग्रोथ और आकांक्षा का सम्मान करें। रिलेशनशिप में दोनों एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि वो अपने गोल को हासिल कर सकें

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं खुशनुमा पल

कई बार महिलाएं काम में ऐसी उलझ जाती हैं कि पति के साथ हंसना-मुस्कुराना बंद कर देती हैं। एक पुरुष अपने पार्टनर से चाहते हैं कि वो हंसते-मुस्कुराते रहें। खुशनुमा पल गुजारें।

Image credits: pexels
Hindi

सुनने वाली हो

आदमी एक ऐसा पार्टनर चाहते हैं जो उनके कंसर्न , विचार और इच्छाओं को सुनें। इसके साथ ही वो अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करने में हिचके न हीं।

Image credits: pexels
Hindi

पर्सनल स्पेस

रिलेशनशिप में रहते हुए भी आदमी पर्सनल स्पेस और स्वतंत्रता की चाहत रखता है। ऐसे में एक महिला को उसे पर्सनल स्पेस देना चाहिए।

Image Credits: pexels