मेरा आपसे प्रॉमिस है
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा
हमेशा आप के साथ रहूंगा।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।
मैं ये वादा तो नहीं कर सकता कि मैं आपकी हर समस्या को सुलझा दूंगा
लेकिन यह वादा जरूर करता हूं
कि आपको अकेले उन समस्याओं का सामना नहीं करना होगा।
कुछ उदास-उदास से लगते हो कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं…
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
नहीं आने दूंगा तेरी आंखों में आंसू मेरी वजह से,
हर ख्वाहिश को पूरा करने का वादा करता हूं,
बस हर कदम पर साथ देने का तुम वादा कर देना।
हर पल साथ रहने का वादा है तुमसे
कभी भी ना हाथ छोड़ूंगा ये वादा है तुमसे
सांस टूटेगी तब भी नहीं दूर रहूंगा तुमसे
तुम्हारी यादों में मैं हर पल जिंदा रहूंगा।
ये वादा है मेरा, कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर, ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।
हम वादा करते हैं सदाप्यार निभाएंगे
ना कभी तंग करेंगे ना कभी सताएंगे
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
सास से कैसे निभाना है रिश्ता, अंकिता लोखंडे से सीखे अच्छी बहू का गुण
Propose Day: इश्क का चलेगा दौर, ChatGPT के बताएं तरीके से करें प्रपोज
इन 7 आदतों वाले ब्वॉयफ्रेंड से वैलेंटाइन पर करें ब्रेकअप
पार्टनर के साथ बनेगा सेक्सी मूड, जब वेकेशन पर घूम आएंगे ये 8 जगह