Hindi

Promise Day 2024: पार्टनर को भेजें दिल छू लेने वाले ये 8 मैसेज

Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे पार्टनर

 मेरा आपसे प्रॉमिस है

वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा

हमेशा आप के साथ रहूंगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे लव

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,

तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,

साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,

लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

Image credits: pexels
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे सनम

मैं ये वादा तो नहीं कर सकता कि मैं आपकी हर समस्या को सुलझा दूंगा

लेकिन यह वादा जरूर करता हूं

कि आपको अकेले उन समस्याओं का सामना नहीं करना होगा।

Image credits: pexels
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे सोना

कुछ उदास-उदास से लगते हो कोई तरकीब बताओ मनाने की,

प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं…

तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

Image credits: pexels
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे लाइफ लाइन

नहीं आने दूंगा तेरी आंखों में आंसू मेरी वजह से,

हर ख्वाहिश को पूरा करने का वादा करता हूं,

बस हर कदम पर साथ देने का तुम वादा कर देना।

Image credits: Getty
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे बेबी

हर पल साथ रहने का वादा है तुमसे

कभी भी ना हाथ छोड़ूंगा ये वादा है तुमसे

सांस टूटेगी तब भी नहीं दूर रहूंगा तुमसे

तुम्हारी यादों में मैं हर पल जिंदा रहूंगा।

Image credits: freepik
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे डियर

ये वादा है मेरा, कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

जो गए तुम हमें भूलकर, ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे जिंदगी

हम वादा करते हैं सदाप्यार निभाएंगे

ना कभी तंग करेंगे ना कभी सताएंगे

जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।

Image credits: Instagram

सास से कैसे निभाना है रिश्ता, अंकिता लोखंडे से सीखे अच्छी बहू का गुण

Propose Day: इश्क का चलेगा दौर, ChatGPT के बताएं तरीके से करें प्रपोज

इन 7 आदतों वाले ब्वॉयफ्रेंड से वैलेंटाइन पर करें ब्रेकअप

पार्टनर के साथ बनेगा सेक्सी मूड, जब वेकेशन पर घूम आएंगे ये 8 जगह