Hindi

सुनों लड़कियों! रकुल ने जैकी के साथ डेट करने से पहले रखी थी ये शर्त

Hindi

रकुल और जैकी की लव स्टोरी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी दिलचस्प तो है, लेकिन अदाकारा ने लव स्टोरी शुरू करने से पहले भगनानी के सामने एक शर्त रखी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्त ऐसा जिसे हर लड़की जानना चाहिए

रकुल भले ही जैकी को पसंद करती थीं। लेकिन डेट करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी। जिसे हर लड़की को जानना चाहिए, ताकि वो धोखे से बच जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे हुई रकुल और जैकी की दोस्ती

दरअसल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दोनों पड़ोसी थे और उनके कॉमन फ्रेंड भी थे। लेकिन काफी वक्त तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी-कभी की मुलाकात लॉकडाउन में प्यार में बदला

हालांकि उनके बीच कुछ आकस्मिक मुलाकातें हुई थीं। लेकिन लॉकडाउन में चीजें बदल गईं। घर पर ज्यादा वक्त गुजारने और पड़ोसी होने की वजह से दोनों के बीच ज्यादा बातचीत होने लगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉन्डिंग हुई मजबूत लेकिन

दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई और भगनानी ने इसे आगे बढ़ाने के लिए रकुल से कहा। तब एक्ट्रेस ने उनके सामने एक शर्त रखी। जो शादी से जुड़ी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार सिर्फ मस्ती के लिए नहीं मंजिल होनी चाहिए

रकुल ने जैकी के सामने शर्त रखी कि वो डेट पर तभी चलेगी, जब वो सीरियस होगा। मस्ती और फन के लिए आगे उन्हें नहीं बढ़ना है। शादी को लेकर सीरियस हो तो फिर रिश्ता आगे बढ़ाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

वाकई प्यार को मस्ती ना बनाएं

अक्सर देखा गया है कि लड़कियां लड़कों के बहकावे में आकर अपना सबकुछ अर्पण कर देती हैं। इसके बाद शादी के नाम पर वो भाग जाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

प्यार करने से पहले लड़के को परखें

अगर आप भी प्यार में है तो लड़के के चरित्र और वो आपके लिए कितना सीरियस है उसे जरूर देखें और हां अट्रैक्शन को प्यार समझने की भूल भी ना करें।

Image credits: pexels

Chanakya Niti: इन 6 तरह के लोगों को परिवार घर से देता है निकाल

चाणक्य नीति: लव लाइफ में रहेगी मिश्री सी मिठास,इन 6 बातों को आजमाएं

ऐश्वर्या राय हैं बेस्ट मॉम, कितना सही है बेटी को इतना प्रोटेक्ट करना?

पति को पड़ोसन आ जाए पसंद, तो इन टिप्स की मदद से बचाएं अपनी गृहस्थी