100 टका टिकी रहेगी शादी ताउम्र, अगर मान लें सुधा मूर्ति की ये 3 बातें
Relationships Oct 05 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
सुधा मूर्ति ने पति का दिया पूरा साथ
कहते हैं मर्द के आगे बढ़ने के पीछे एक औरत का हाथ होता है। इस बात को सच किया सुधा मूर्ति ने। जिसने ना सिर्फ नारायण मूर्ति को आगे बढ़ने में मदद की, बल्कि बहुत कुछ अपने लिए भी किया।
Image credits: social media
Hindi
कई रोल में सुधा मूर्ति
इंफोसिस को शुरू करने में एनआर नारायण मूर्ति की मदद करने वाली सुधा मूर्ति एक टीचर, राइटर और सोशल वर्क भी हैं। वो बताती हैं कि मैरेज लाइफ को कैसे संभालकर रख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सुधा मूर्ति के मैरेज टिप्स
सुधा मूर्ति मैरेज लाइफ को कैसे पूरी जिंदगी बनाकर रख सकते हैं। इसे लेकर एक इंटरव्यू में यंग कपल को टिप्स दिए थे। तो चलिए इसके बारे में बताते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शादी में झगड़े
सुधा मूर्ति कहती है कि जब आप शादीशुदा होते हैं, तो आप झगड़ते हैं। इसे स्वीकार करें। अगर आप कहते हैं कि आपने कभी झगड़ा नहीं किया है, तो आप पति-पत्नी नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोई परफेक्ट कपल नहीं
ज़िंदगी देना और लेना है। कोई परफेक्ट ज़िंदगी नहीं है, कोई परफेक्ट कपल नहीं है। वह अपने प्लस और माइनस के साथ आता है। मेरे पास अपने प्लस और माइनस हैं।
Image credits: social media
Hindi
परेशान न हों
जब आप लड़ते हैं, तो एक व्यक्ति परेशान होता है, दूसरे को शांत रहना चाहिए। उन्हें अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए। सुधा मूर्ति ने ये दूसरी टिप्स देते हुए कहा।
Image credits: pexels
Hindi
एक दूसरे की मदद करें
सुधा मूर्ति ने एक और टिप साझा करते हुए कहा कि एक दूसरे की मदद करें। पुरुषों को अपनी पत्नी से हर काम करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब महिलाएं बाहर काम करने जा रही हैं।
Image credits: pexels
Hindi
पत्नी के काम के बोझ को हल्का करें पति
इस पीढ़ी के सभी पुरुषों को रसोई में अपनी पत्नी की मदद करनी चाहिए। मूर्ति ने सलाह दी कि परिवार को खुश रखने और आगे बढ़ाने के लिए पुरुषों को अपनी पत्नियों का बोझ साझा करना चाहिए।