Hindi

यहां अपनी ही शादी में आए पराए मर्दों को KISS करती है दुल्हन

Hindi

शादी के दौरान निभाई जाती हैं अजीब परंपरा

दुनिया भर में शादी के दौरान अलग-अलग रीति रिवाज और परंपराएं निभाई जाती है, जो एक दूसरे से काफी अलग होती है। कई बार इन्हें सुनकर ही हम हौरान रह जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

घुंघट के नीचे शर्माती है दुल्हन

भारत में शादियों में दुल्हन सिर पर पल्लू लिए आंखें झुका कर शर्माती हुई नजर आती है, लेकिन जिस मैरिज ट्रेडिशन के बारे में हम आपको बता रहे हैं यहां पर दुल्हन ऐसा बिल्कुल नहीं करती।

Image credits: freepik
Hindi

पराए मर्दों को किस करती है दुल्हन

आपको सुनकर हैरानी हो सकती है लेकिन जिस जगह के बारे में हम आपको बता रहे हैं वहां पर शादी के दिन मेहमान बनकर आए सभी पराए मर्दों को दुल्हन किस करती है।

Image credits: freepik
Hindi

यहां शादी को लेकर है अजीब परंपरा

स्वीडन में शादी के दौरान अगर एक भी मिनट के लिए दूल्हा दुल्हन को छोड़कर कहीं चला जाता है तो कोई भी लड़का उसके पास आ जाता है और दुल्हन को उसे किस करना पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

दूल्हा भी करता है लड़कियों को किस

इतना ही नहीं अगर दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़कर जरा भी देर के लिए कहीं चली जाती है, तो दूल्हे के पास लड़कियां आ जाती हैं और दूल्हे को उन्हें किस करना होता है।

Image credits: freepik
Hindi

सिर्फ कुंवारे लोगों को ही किस करती है दुल्हन

स्वीडन में निभाई जाने वाले इस परंपरा के अनुसार दुल्हन केवल कुंवारे लड़कों को ही किस करती है।

Image credits: freepik
Hindi

स्वीडन में आज भी फॉलो किया जाता है यह कल्चर

स्वीडन में शादी के दौरान आज भी कई जगह ऐसी है जहां पर इस कल्चर को फॉलो किया जाता है और लोग इसे हंसी-खुशी करते भी हैं।

Image credits: freepik

दूसरी शादी करने से पहले इन 3 बातों का रखें ख्याल, घर बसाना होगा आसान

क्या होता है शुगर डैडी और शुगर बेबी- जानें

यहां 6 साल के बच्चे करते हैं सेक्स, 10 साल में हो जाती है शादी

2 सहेलियों ने रचाई शादी, बिना मर्द के साथ सोए ऐसे बनने वाली हैं मां