Relationships

एक को चाहिए पैसा- दूसरे को प्यार, ऐसा होता शुगर डेटिंग का फंडा

Image credits: facebook

सबसे पहले जानें शुगर डेटिंग

शुगर डेटिंग एक ऐसा रिलेशनशिप होता है, जिसमें दोनों की जरूरतों का ख्याल रखा जाता है। यह एक म्यूच्यूअल बेनिफिट रिलेशन होता है।

Image credits: freepik

कौन होते हैं शुगर डैडी शुगर डैडी

शुगर डैडी उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो अपनी फीमेल पार्टनर से बहुत बड़े होते हैं और खूब पैसे वाले अमीर जादे होते हैं।

Image credits: freepik

कौन होती है शुगर बेबी

शुगर बेबी उन लड़कियों को कहा जाता है जो अपने मेल पार्टनर से बहुत छोटी होती हैं और अपनी जरूरतों के लिए अमीरों के साथ अफेयर करती हैं।

Image credits: facebook

सामान्य रिश्ते से अलग होती है शुगर डेटिंग

सामान्य रूप से डेट कर रहे दो व्यक्तियों की उम्र लगभग समान होती है, लेकिन शुगर डेटिंग में ऐसा नहीं होता है। इसमें पार्टनर की उम्र के बीच में बहुत डिफरेंस होता है।

Image credits: facebook

शुगर डेटिंग करने के फायदे

शुगर डेटिंग में शुगर डैडी शुगर बेबी के खर्चे उठाता है, उसे महंगे तोहफे देता है। वहीं, शुगर बेबी शुगर डैडी की फिजिकल नीड को पूरा करती है। यानी एक पैसा देता है और दूसरा प्यार।

Image credits: google

मेट्रो सिटी में है शुगर डेटिंग का चलन

भारत में भी मेट्रो सिटी में शुगर डेटिंग का खूब चलन है। जहां पर वीकेंड पर महिला या पुरुष अपने से छोटे या बड़े व्यक्ति के साथ डेट पर जाते हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करते हैं।

Image credits: facebook

क्यों बढ़ रहा शुगर डेटिंग का ट्रेंड

जिन लड़कियों को पैसों की जरूरत होती है वह शुगर बेबी बन जाती हैं और जिन अमीर आदमियों को घर से प्यार नहीं मिलता वह छोटी उम्र की लड़कियों को पैसे देकर अपनी नीड पूरी कर लेते हैं।

Image credits: facebook

शुगर डेटिंग के नुकसान

शुगर डेटिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलता है। एक समय बाद इस तरीके के रिलेशनशिप में फ्रस्ट्रेशन होता है और मेंटल हेल्थ भी डिस्टर्ब होने लगती है।

Image credits: freepik

यहां सबसे ज्यादा होती है शुगर डेटिंग

दुनिया भर में केन्या में सबसे ज्यादा शुगर डेटिंग का चलन है। यहां पर 20% छात्राओं ने अपने लिए शुगर डैडी बनाया हुआ है, जिनकी उम्र 18 से 24 साल की है।

Image credits: google

शुगर डेटिंग के लिए है मोबाइल ऐप

सोशल मीडिया के जरिए शुगर डेटिंग को खूब बढ़ावा मिला है। दरअसल, दुनिया भर में शुगर डैडी फॉर मी डेटिंग वेबसाइट पर करीब 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Image credits: freepik