Relationships

यहां मर्दानगी साबित करने के लिए मर्दों को दिया जाता है बिजली का झटका

Image credits: freepik

वीयर्ड मैरिज ट्रेडिशन

हमारे यहां शादियों के दौरान दूल्हे की खूब आवभगत की जाती है और उसे पलकों पर बिठा कर रखा जाता है, लेकिन यहां तो बेचारे दूल्हे की खैर नहीं होती है।

Image credits: freepik

शादी से पहले मर्दों को दिया जाता है Shock

आज हम आपको एक ऐसी शादी की परंपरा के बारे में बताते हैं, जहां पर शादी के दौरान अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए मर्दों को बिजली का झटका दिया जाता है।

Image credits: freepik

यहां शादी में दिया जाता है मर्दों को इलेक्ट्रिक शॉक

दरअसल, साउथ अमेरिका की एक जनजाति में लड़कियां शादी से पहले मर्दों से उनकी मर्दानगी का सबूत मांगती है, जिसे दिखाने के लिए उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक झेलना पड़ता है।

Image credits: freepik

पहले पिलाई जाती है शराब फिर दिया जाता है झटका

साउथ अमेरिका की इस जनजाति में पहले मर्दों को खूब शराब पिलाई जाती है और उसके बाद उसे 120 वोल्ट का बिजली का झटका दिया जाता है।

Image credits: freepik

लड़के को पकड़ाई जाती है लोहे की रॉड

लड़के के हाथ में दो मेटल की रोड पकड़ाई जाती है। अगर लड़का बिजली के झटके को झेल जाता है और रोड को छोड़ता नहीं है, तो वह पक्का मर्द माना जाता है नहीं तो उसे नामर्द समझा जाता है।

Image credits: freepik

लड़की कर सकती है शादी से मना

इस परंपरा के अनुसार अगर लड़का बिजली का झटका झेल नहीं पाता तो लड़की चाहे तो उस लड़के से शादी के लिए मना भी कर सकती है और अगर वो झटका सहन कर गया तो वो एक योग्य पति है।

Image credits: freepik

शादियों में होने वाली अजीब परंपरा

साउथ अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत में तो उत्तर प्रदेश के शहर सरसौल शहर में दूल्हे का स्वागत सड़े अंडे और टमाटर से भी किया जाता है।

Image credits: freepik