Hindi

दाढ़ी-मूंछ के मामले में पत्नी पति को देती है 'मात', देखें -PHOTOS

Hindi

दाढ़ी-मूंछ वाला कपल

सोशल मीडिया पर दाढ़ी-मूंछ वाला कपल चर्चा में है। पति-पत्नी दोनों ने शानदार दाढ़ी-मूंछ रखा है और दुनिया भर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

दाढ़ी-मूंछ प्रतियोगिता में लेते हैं हिस्सा

40 वर्षीय एरोन और 42 वर्षीय नताली जॉन्सटन दाढ़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुनिया भर की यात्रा करते हैं। जो भी इन्हें देखता है वो दंग रह जाता है।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

विश्व चैंपियनशिप दूसरा स्थान

उन्होंने 11 जून को जर्मनी के बर्हहाउसेन में 2023 विश्व चैंपियनशिप की गोएटी श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

नताली ने जीता पहला स्थान

नताली ने रियलिस्टिक फ्रीस्टाइल श्रेणी में गैर वास्तविक दाढ़ी के लिए पहला स्थाना हासिल किया और शो में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

रियल नहीं हैं नताली की दाढ़ी

दरअसल, नताली की दाढ़ी-मूंछ पूरी तरह नेचुरल नहीं हैं। वो इसे डिजाइन करती हैं। पहली बार नताली ने स्क्रैप से अपनी दाढ़ी बनाई।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

नताली किसी भी चीज से बना सकती हैं दाढ़ी

नताली बताती हैं कि वो दाढ़ी-मूंछ रियल लगें इसके लिए वो सिंथेटिक या असली बालों का उपयोग करती हैं। लेकिन वो कटलरी या बेकन जैसी चीजों से भी इसे डिजाइन कर सकती हैं।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

साल 2014 से कपल की जर्नी हुई शुरू

कपल की शुरुआत व्हिस्कर वॉर्स नामक टीवी शो देखने के बाद 2014 में दाढ़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरु किया। कपल अलग-अल श्रेणियों में 170 प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

काफी मजेदार है दाढ़ी-मूंछ रखना

नताली बताती हैं कि दाढ़ी-मूंछ रखना किसी महिला का शौक नहीं है। लेकिन यह मुझे बहुत पसंद है। पति के साथ मंच पर जाना मजेदार होता है।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

एरोन की पहले नहीं थी दाढ़ी

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले एरोन की दाढ़ी नहीं हुआ करती थी। लेकिन अब उनकी 27 इंच की दाढ़ी है। जिसे संवारने में काफी वक्त लगता है। 

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

दाढ़ी रखना आसान नहीं

एरोन बताते हैं कि सोते वक्त इसे बांधकर सोते हैं। शॉवर से बाहर निकलते ही तेल और बाम का उपयोग करना पड़ता है। दाढ़ी रखना आपकी सोच से ज्यादा कठिन काम होता है।

Image credits: Natali Johnston Instagram
Hindi

ऐसे शुरू हुई कपल की लव स्टोरी

साल 2001 में एरोन और नताली की मुलाकात हुई। दोस्ती रोमांस में बदलने से पहले 7साल तक पड़ोसी रहे। केवल छह सप्ताह तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2008 में शादी करने का फैसला किया।

Image credits: Natali Johnston Instagram

सौतन बनीं सहेली..पायल मलिक और कृतिका की देखें बॉन्डिंग

यहां मर्दानगी साबित करने के लिए मर्दों को दिया जाता है बिजली का झटका

यहां अपनी ही शादी में आए पराए मर्दों को KISS करती है दुल्हन

दूसरी शादी करने से पहले इन 3 बातों का रखें ख्याल, घर बसाना होगा आसान