Hindi

इस गांव में महिलाएं कर सकती हैं 4 शादी, फेरों की जगह दी जाती है बलि

Hindi

बहुपति प्रथा

भारत में वैसे तो एक पति रखने का ही पत्नी को अधिकार है। लेकिन हम यहां बसे एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बहुपति रखने की प्रथा है। 

Image credits: Getty
Hindi

कहां बसा ये गांव

यह गांव हिमाचल प्रदेश के सांगला से 28 किलोमीटर दूर स्थित है। नाम हैं छितकुल। हरियाल से भरपूर इस गांव में लोग बहुत ही प्यार से रहते हैं और महिलाओं को अनोखा अधिकार देकर रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

कई साल पुरानी है परंपरा

इस गांव में शादी से जुड़ी परंपरा सदियों से चली आ रही है। जिसमें महिलाओं को 4 शादी करने की अनुमति है। हालांकि इतनी शादी करने का दबाव उनपर नहीं दिया जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सात फेरे नहीं होते हैं

इस गांव में शादी के दौरान सात फेरे नहीं लिए जाते हैं। बल्कि रिश्ता मजबूत करने के लिए बलि दी जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे गुजारते हैं वक्त

जब एक पति-पत्नी एक दूसरे के साथ प्राइवेट वक्त गुजारना चाहते हैं तो पति अपनी टोपी कमरे के बाहर दरवाजे पर रख देता है ,ताकि दूसरा पति दखल न दें।

Image credits: freepik
Hindi

गांव की संस्कृति पूरी तरह अलग

इस गांव के लोगों का खानपान, रहन-सहन सब अलग है। सब मिलकर रहते हैं। मेहमानों का स्वागत दिल खोलकर करते हैं। आप भी  इस अनोखे गांव में गर्मी के छुट्टी में घूमने का प्लान कर सकते हैं।

Image credits: Getty

'पत्नी नहीं, बहन बनकर रहूंगी' – दुल्हन की बात सुन उड़ गए दूल्हे के होश

संघर्ष से सफलता तक: Nushrat Bharucha की जिंदगी से जुड़ी मोटिवेशनल बातें

सुहागरात बनी साज़िश की रात, दुल्हन के हाथों से दूध पीते ही लुट गया दूल्हा

Happy Family Day: परिवार का प्यार है सबसे बड़ा उपहार , फैमिली डे पर अपनों को भेजें ये मैसेज