Hindi

Year Ender 2023: सेलेब्स से लेकर नेता तक, 10 हस्तियां जिनकी टूटी शादी

Hindi

क्रिकेट शिखर धवन और आयशा का तलाक

क्रिकेट शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी। लेकिन साल 2021 से दोनों के बीच दूरियां आ गई थी और दोनों अलग रह रहे थे। 4 अक्टूबर 2023 को उनका तलाक हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

गौतम सिंघानिया नवाज मोदी सिंघानिया हुए अलग

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की 32 साल की शादी इस साल टूट गई। 13 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर गौतम ने पत्नी से अलग होने का ऐलान किया।

Image credits: Getty
Hindi

सोहेल खान और सीमा सजदेह की राहें अलग

सलमान खान के भाई सोहेल खान ने अपनी 24 साल की शादी को तोड़ दिया है। 1998 में दोनों की शादी हुई थी। 

Image credits: Facebook
Hindi

सचिन पायलट का सारा अब्दुल्ला का तलाक!

इस साल लोग यह सुनकर भी दंग रह गए कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की राहें अलग हो गई हैं।  हालांकि अभी तक दोनों ने ऑफिशियली इसकी घोषणा नहीं की है।

Image credits: Instagram
Hindi

रैपर सिंगर हनी सिंह और शालिनी का तलाक

रैपर सिंगर हनी सिंह और शालिनी तलावर का साथ खत्म हो गया है। ढाई साल से दोनों तलाक की अर्जी लगाई थी। जिस पर इस साल कोर्ट ने मुहर लगा दिया। 

Image credits: Instagram
Hindi

कनाडा के पीएम ट्रुडो का तलाक

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी अलग हो गए हैं। 18 साल की शादी का अंत 2023 में हो गया। इनके तीन बच्चे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करण वीर मेहरा और निधि सेठ का तलाक

करण वीर मेहरा की शादी जनवरी 2021 में निधि सेठ के साथ हुई थी। लेकिन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा और दोनों बहुत जल्द ही रिश्ता खत्म कर दिए। साल 2023 में दोनों के बीच तलाक हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चोपड़ा के जेठ का तलाक

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और उनकी पत्नी सोफी टर्नर की राहें अलग हो गई हैं। साल 2019 में दोनों की शादी हुई थी। अब उनकी राहें जुदा हो गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुशा कपिला का तलाक

यूट्यूबर और एक्ट्रेस कुशा कपिला की शादी भी 27 जून 2023 को टूट गई। उन्होंने अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

निहारिका का तलाक

राम चरण की चचेरी बहन बहन निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोंनालागद्दा ने इस साल तलाक के लिया।

Image credits: Instagram

Breakup के बाद मूव ऑन करने के लिए 7 बातों की बांध लें पोटली

ना होगा लड़ाई-झगड़ा-ना बहस, बस लें Delicate Dumping का सहारा

इश्क हो जाएगा! रोहित शर्मा की रितिका सजदेह के साथ देखें 10 कोजी मूमेंट

बेटी की शादी हो या बेटे की पढ़ाई, 7 Investment Plans से टेंशन होगी दूर