इन 6 सेलेब्स का बिखरा 2024 में आशियाना, शादी के बाद तलाक का रहा साल
Hindi

इन 6 सेलेब्स का बिखरा 2024 में आशियाना, शादी के बाद तलाक का रहा साल

ए आर रहमान-सायरा बानो की राहें हुई अलग
Hindi

ए आर रहमान-सायरा बानो की राहें हुई अलग

शादी के 29 साल बाद ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो की राहें अलग हो गई। उनकी शादी साल 1995 में हुई थी और लंबे समय तक दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक रहा। 

Image credits: Social Media
नवंबर 2024 में तलाक का एलान
Hindi

नवंबर 2024 में तलाक का एलान

तीन बच्चों के माता पिता ने नवंबर 2024 में डिवोर्स की खबर सुनाकर लोगों को हैरान कर दिया। उन्हें समझ नहीं आया कि इतनी लंबी शादी के बाद दोनों एक दूसरे से क्यों अलग हो गए।

Image credits: Social Media
शादी के 12 साल बाद ईशा देओल हुई अलग
Hindi

शादी के 12 साल बाद ईशा देओल हुई अलग

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने शादी के 12 साल बाद भरत तख्तानी से तलाक लेकर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया। फरवरी 2024 में दोनों अलग हो गए।

Image credits: Instagram
Hindi

उर्मिला मातोंडकर ने शादी के 8 साल बाद तोड़ दिया रिश्ता

उर्मिला मातोंडकर ने शादी के 8 साल बाद मोहसिन अख्तर से अपनी राहें अलग कर लीं। हालांकि दोनों के बीच क्या मतभेद हुआ इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई।

Image credits: instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की भी टूटी शादी

जुलाई 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक संयुक्त बयान के साथ अपने तलाक की घोषणा करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। शादी के 4 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

जयम रवि और आरती के बीच तलाक

साउथ एक्टर जयम रवि ने शादी के 15 साल बाद आरती से तलाक ले लिया। साल 2009 में उनकी शादी हुई थी। जयम रवि तमिल सिनेमा के फेसम अभिनेता हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दलजीत कौर और निखिल पटेल डिवोर्स

दलजीत कौर और निखिल पटेल मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधे। हालांकि शादी के 10 महीने बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। जनवरी 2024 में दोनों ने तलाक ले ली।

Image credits: Instagram

विक्रांत मैसी के 5 सीक्रेट्स: ऐसे बनें हर घर के पक्के Family Man!

8 आदतें जो बच्चों को बना सकती है जिद्दी, पैरेंट्स करें गौर

सफल होने से नहीं कोई रोक सकता, जया किशोरी के 10 'मंत्र' कर लें याद

दो शादी करों नहीं तो मिलेगी उम्र कैद, यहां पर मर्दों को है खुली छूट