Hindi

ऊंचाई पर भी फिट रहना है? जानें Long Flight में बीमार होने से कैसे बचें

Hindi

एयरलाइन का कंबल-पिलो छोड़िए

  • ज्यादातर एयरलाइंस के कंबल और पिलो हर फ्लाइट के बाद नहीं धोए जाते।
  • अपनी साफ स्कार्फ, पिलो या लाइट वूलन ब्लैंकेट साथ रखें।
  • इससे सफर साफ, सुकून भरा और हाइजीनिक रहेगा।
Image credits: istock
Hindi

हाथों की साफ-सफाई का रखें ध्यान

  • हैंड सैनिटाइजर (60% अल्कोहल वाला) साथ रखें और इस्तेमाल करते रहें।
  • आंख, मुंह या नाक को बिना हाथ धोए छूने से बचें।
Image credits: Freepik
Hindi

अच्छी नींद लें

  • उड़ान से पहले कैफीन लेने से बचें।
  • नॉइज कैंसलिंग हेडफोन, स्लीप मास्क और नेक पिलो लेकर चलें।
Image credits: Freepik
Hindi

लंबे समय तक सीट से चिपके न रहें

  • हर 1-2 घंटे में उठकर टहलें, थोड़ा स्ट्रेच करें।
  • इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहेगा और डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का खतरा घटेगा।
  • सीट पर बैठे-बैठे भी एंकल रोल्स और लेग मूवमेंट करें।
Image credits: Freepik
Hindi

जरूरत हो तो मास्क पहनें – सुरक्षा में समझदारी है

  • अगर आपके आसपास कोई यात्री खांस रहा है, तो N95 या FFP2 मास्क जरूर पहनें।
Image credits: Freepik
Hindi

इम्यूनिटी मजबूत रखें

  • बीमारियां उड़ान में नहीं होतीं, लेकिन आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो तो आप आसानी से चपेट में आ सकते हैं।
  • फल-हरी सब्जियां खाएं, पर्याप्त नींद और स्ट्रेस-फ्री रहें।
Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

  • फ्लाइट की हवा बेहद शुष्क होती है जिससे आपकी स्किन और बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है।
  • हर घंटे कम से कम 250ml पानी पिएं।
  • कैफीन और अल्कोहल से बचें।
Image credits: Freepik

काम की बात:फ्लाइट टिकट बुकिंग से पहले जरूर करें ये 5 काम

3000 साल पुराना रहस्य! यहां पानी में डूबा है महादेव का स्वयंभू शिवलिंग

Rajasthan Palace: उदयपुर से जयपुर तक, ये महल बनाएंगे आपकी शादी यादगार

41 हजार में करें नेपाल की सैर, IRCTC लाया धांसू प्लान, अभी करें बुक