मानसून में उदयपुर में घूमने वाली टॉप 8 प्लेस, यादों बस जाएगा ये शहर
Travel Jul 12 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
सिटी पैलेस
उदयपुर का सबसे प्रमुख आकर्षण, जो पिछोला झील के किनारे स्थित है। यहां से पूरे शहर और झील का शानदार दृश्य दिखता है। महल की वास्तुकला मुगल और राजस्थानी शैली का सुंदर मेल है।
Image credits: Our own
Hindi
सहेलियों की बाड़ी
यह सुंदर गार्डन रानियों की सहेलियों के लिए बनवाया गया था। यहां फव्वारे, संगमरमर की मूर्तियां और हरियाली मन मोह लेती हैं। मानसून में ये जगह जन्नत के समान लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
सज्जनगढ़ किला / मानसून पैलेस
अरावली पहाड़ियों पर स्थित यह किला मानसून के समय बादलों के बीच डूबा रहता है। यहां से सूर्यास्त का दृश्य बेहद आकर्षक होता है।
Image credits: instagram
Hindi
जगदीश मंदिर
उदयपुर के बीचोंबीच स्थित यह प्राचीन हिंदू मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। इसकी वास्तुकला और नक्काशी देखने लायक है।
Image credits: wikipedia
Hindi
पिछोला झील
यह एक कृत्रिम झील है जहां बोटिंग करके आप झील पैलेस, जग मंदिर और सूर्यास्त का नजारा ले सकते हैं। रोमांटिक वातावरण के लिए यह परफेक्ट स्पॉट है।
Credits: UdaipurBlog/instagram
Hindi
बागोर की हवेली
यह हवेली पिछोला झील के किनारे स्थित है और यहां हर शाम राजस्थानी लोक नृत्य और कठपुतली शो होता है। संस्कृति और कला के प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह।
Image credits: Our own
Hindi
शिल्पग्राम
यह एक ट्रेडिशनल गांव है, जहां आपको राजस्थानी हस्तशिल्प, लोक कला और संस्कृति का अनुभव मिलता है। दिसंबर में यहां मेला भी लगता है।
Image credits: Our own
Hindi
सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यह जगह जरूर जाएं। यहां कई वन्य जीवों को प्राकृतिक माहौल में देखने को मिलता है। बच्चों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट जगह है।