Hindi

इन देशों के मानसून का नजारा जन्नत से कम नहीं, देर किए बिना बनाएं प्लान

Hindi

बाली, इंडोनेशिया

  • बारिश में भीगी हरियाली, राइस टेरेस और समुद्र के किनारे चलती हल्की फुहारें यहां का मुख्य आकर्षण हैं।
  • जून से अगस्त तक मौसम सुहावना और पर्यटकों के लिए अनुकूल होता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi

कोह समुई, थाईलैंड

  • अन्य थाई द्वीपों के मुकाबले कोह समुई में जुलाई-अगस्त के दौरान बारिश कम होती है।
  • बीच, वाटरफॉल और ट्रॉपिकल वाइब मानसून को खास बना देते हैं।
Image credits: istock
Hindi

सियोल, साउथ कोरिया

  • जुलाई से सितंबर तक हल्की-फुल्की बारिश और फूलों से सजे पार्कों का नज़ारा दिल जीत लेता है।
  • मानसून में यहां का बुक्चन हनोक विलेज और नमसान पार्क बेहद खूबसूरत लगता है।
Image credits: Social media
Hindi

श्रीलंका

  • मानसून के दौरान यहां की चाय बगान, जंगल सफारी और समुद्री तट और भी हरे-भरे हो जाते हैं।
  • एल्लीया और नुवारा एलिया जैसे हिल स्टेशन मानसून में बेमिसाल लगते हैं।
Image credits: Social media
Hindi

सिंगापुर

  • मानसून के बावजूद यहां की स्ट्रीट फूड, गार्डन बाय द बे और मरीना बे का नज़ारा शानदार होता है।
  • जून-जुलाई के बीच सेल फेस्टिवल और हल्की बारिश इसे परफेक्ट ट्रिप बनाते हैं।
Image credits: Social media
Hindi

क्वालालंपुर और कैमरन हाइलैंड्स, मलेशिया

  • मॉडर्न सिटी और ट्रॉपिकल हिल स्टेशनों का कॉम्बिनेशन।
  • कैमरन हाइलैंड्स में बारिश के बीच स्ट्रॉबेरी फार्म और टी एस्टेट घूमने का मजा ही कुछ और है।
Image credits: Social media

सिर्फ ट्रेन ही नहीं, IRCTC से सस्ते में करें बुक होटल भी, जानें डिटेल

Sawan 2025: सावन में जरूर करें इन 5 शिवधामों के दर्शन, दिल्ली से हैं बिल्कुल पास

वॉटरफॉल नहीं, फेयरीटेल कैफे हैं ये 5 जगह, थाईलैंड में यहां जरूर जाएं

पानी, कीचड़ और फिसलन से बचना है? तो ट्रेवल के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान