Hindi

पानी, कीचड़ और फिसलन से बचना है? तो ट्रेवल के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान

Hindi

वाटरप्रूफ जूते पहनें – फिसलन से बचाव का पहला हथियार

  • बारिश में चप्पल या स्लिपरी सोल वाले जूते खतरा बन सकते हैं।
  • वाटरप्रूफ ग्रिप वाले शूज पहनें ताकि कीचड़ और गीली जमीन पर भी बैलेंस बना रहे।
Image credits: istock
Hindi

बैग में रखें रेन कवर और प्लास्टिक पाउच

  • पानी कहीं से भी आ सकता है — बैग, मोबाइल, डॉक्यूमेंट्स और कपड़े को बचाने के लिए वाटरप्रूफ कवर ज़रूरी है।
  • ZIP लॉक पाउच और पाउच छाते साथ रखें।
Image credits: istock
Hindi

अनजान या खराब रास्तों पर ट्रेकिंग न करें

  • मानसून में पहाड़ी रास्ते, जंगल या अनदेखे शॉर्टकट्स में भूस्खलन, फिसलन और पानी भरने का खतरा रहता है।
  • कभी भी लोकेशन को बिना जांचे-समझे एक्सप्लोर न करें।
Image credits: istock
Hindi

मच्छर और कीड़ों से बचने के लिए रखें रिपेलेंट

  • मानसून में डेंगू, मलेरिया और लीच (जोंक) का खतरा बढ़ जाता है।
  • मच्छर भगाने वाला स्प्रे, क्रीम और फर्स्ट-एड किट साथ रखें।
Image credits: istock
Hindi

हल्के लेकिन जल्दी सूखने वाले कपड़े पहनें

  • गीले कपड़े बीमार कर सकते हैं। ट्रैवल में ड्राय-फिट या सिंथेटिक फैब्रिक के कपड़े पहनें जो जल्दी सूख जाएं।
  • एक्स्ट्रा कपड़े हमेशा बैग में रखें।
Image credits: istock
Hindi

मोबाइल में इंटरनेट, टॉर्च और इमरजेंसी नंबर रखें एक्टिव

  • बारिश में नेटवर्क डाउन या रास्ता भटकने का खतरा हो सकता है।
  • ऑफलाइन मैप्स, बैकअप पॉवर बैंक, टॉर्च और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट सेव रखें।
Image credits: istock

शिरडी साईं भक्तों के लिए Good News, दर्शन में हुआ बड़ा बदलाव

बोर्डिंग गेट हमेशा बाई ओर ही क्यों होता है? जानें Airlines का सीक्रेट!

ऊंचाई पर भी फिट रहना है? जानें Long Flight में बीमार होने से कैसे बचें

काम की बात:फ्लाइट टिकट बुकिंग से पहले जरूर करें ये 5 काम