Hindi

शिरडी साईं भक्तों के लिए Good News, दर्शन में हुआ बड़ा बदलाव

Hindi

शुरू हुआ “ब्रेक दर्शन” सिस्टम

  • भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अब VIP/VVIP भक्तों को अलग समय स्लॉट में दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी, जिससे आम भक्तों की लाइन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

VIP दर्शन के कारण रुकती थी जनरल लाइन

  • पहले VIP दर्शन के चलते आम भक्तों की लाइन 2 से 3 घंटे तक रोकी जाती थी, जिससे सभी को परेशानी होती थी। अब ये समस्या खत्म होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

फिक्स हुए ब्रेक दर्शन के टाइम स्लॉट

VIP/VVIP दर्शन के लिए तीन निश्चित समय तय किए गए हैं:

  • सुबह: 9:00 AM – 10:00 AM
  • दोपहर: 2:30 PM – 3:30 PM
  • रात: 8:00 PM – 8:30 PM
Image credits: Pinterest
Hindi

जनरल दर्शन होगा बिना बाधा के जारी

  • इन ब्रेक दर्शन समयों के दौरान भी जनरल दर्शन लाइन चालू रहेगी, यानी आम भक्तों को अब दर्शन के लिए लाइन में रुकना नहीं पड़ेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

VIP और आम भक्त – दोनों को राहत

  • इस बदलाव से अब VIP को फिक्स स्लॉट में दर्शन मिलेगा और आम भक्तों को बिना देरी के सुगम दर्शन का अनुभव होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

भक्तों के समय की बचत और बेहतर अनुभव

  • नई व्यवस्था से लाइन में लगने का समय घटेगा, अव्यवस्था कम होगी और सभी भक्त आस्था के साथ साईं बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
Image credits: Pinterest

बोर्डिंग गेट हमेशा बाई ओर ही क्यों होता है? जानें Airlines का सीक्रेट!

ऊंचाई पर भी फिट रहना है? जानें Long Flight में बीमार होने से कैसे बचें

काम की बात:फ्लाइट टिकट बुकिंग से पहले जरूर करें ये 5 काम

3000 साल पुराना रहस्य! यहां पानी में डूबा है महादेव का स्वयंभू शिवलिंग