Hindi

वॉटरफॉल नहीं, फेयरीटेल कैफे हैं ये 5 जगह, थाईलैंड में यहां जरूर जाएं

Hindi

ऑल ट्रीज कैफे – मिनबुरी, बैंकॉक

  • लकड़ी के ब्रिज, बांस के झूले और नीला पानी इसे एक पिक्चर परफेक्ट लोकेशन बनाता है।
  • पेड़ों और झीलों के बीच बसा है ये कैफे। यहां की थाई टी और कोकोनट डेसर्ट मशहूर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi

पिरोम कैफे – खाओ याई

  • खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा यह कैफे वाइन यार्ड के पास है।
  • लकड़ी की डेक, फूलों से भरी पगडंडियां और ग्रीन लैंडस्केप इसे रोमांटिक बनाते हैं।
  • यहां का iced butterfly pea latte फेमस है।
Image credits: Instagram
Hindi

कैफे अमेजन – अनेक स्थान

  •  थाईलैंड का सबसे पॉपुलर और ग्रीन फ्रैंचाइज़ी कैफे ब्रांड।
  • हर ब्रांच में झील, झरना और ग्रीन एंट्री होती है।
  • Budget-friendly और इंस्टा-फ्रेंडली दोनों।
Image credits: Instagram
Hindi

ललिता कैफे – चियांग राय

  • इस कैफे को देखकर लगेगा कि आप एल्व्स और फेयरीज के महल में आ गए हैं!
  • बड़े-बड़े मशरूम हाउस, लटकती लाइट्स और बटरफ्लाई गार्डन – ये सब इसे ड्रीम कैफे बनाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi

बान सुआन साथोन – बैंकॉक

  • Baan Suan Sathon का मतलब है "गार्डन हाउस", और सच में यह कैफे बगीचे के बीच बसा एक शांत स्वर्ग है।
  • पानी के ऊपर बने वॉकवे, ओपन सीटिंग और ग्रीनरी इसे एक जेन मूड देता है।
Image credits: Instagram

पानी, कीचड़ और फिसलन से बचना है? तो ट्रेवल के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान

शिरडी साईं भक्तों के लिए Good News, दर्शन में हुआ बड़ा बदलाव

बोर्डिंग गेट हमेशा बाई ओर ही क्यों होता है? जानें Airlines का सीक्रेट!

ऊंचाई पर भी फिट रहना है? जानें Long Flight में बीमार होने से कैसे बचें