Hindi

मात्र 15 हजार में घूम आएंगे तीन शहर, IRCTC का ये ऑफर सिर्फ आपके लिए

Hindi

पैकेज का नाम और कोड

  • नाम: Heritage Triangle
  • पैकेज कोड: SHR041
  • इस पैकेज में आपको दिल्ली, आगरा और मथुरा के प्रमुख दर्शनीय स्थल दिखाए जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi

कितने दिन का टूर है?

  • 5 रात / 6 दिन का टूर प्लान है।
  • आपको दिल्ली से लेकर मथुरा तक की हर जगह की स्पेशल ट्रेवल कराई जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

यात्रा कैसे होगी? (Mode of Travel)

  • यात्रा ट्रेन द्वारा होगी – जिसमें दो विकल्प हैं:
  • 3A (एसी कोच) - Comfort Category
  • SL (स्लीपर क्लास) - Standard Category
  • साथ ही रोड ट्रांसपोर्ट के लिए कैब की सुविधा भी शामिल है।
Image credits: Pinterest
Hindi

पैकेज में क्या-क्या शामिल है? (Inclusions)

  • ट्रेन टिकट
  • होटल में स्टे
  • कैब द्वारा लोकल ट्रैवल
  • 3 ब्रेकफास्ट
  • इंश्योरेंस कवर
  • साइटसीनिंग और अन्य एक्टिविटीज
Image credits: Pinterest
Hindi

पैकेज में क्या-क्या शामिल है? (Inclusions)

  • ट्रेन टिकट
  • होटल में स्टे
  • कैब द्वारा लोकल ट्रैवल
  • 3 ब्रेकफास्ट
  • इंश्योरेंस कवर
  • साइटसीनिंग और अन्य एक्टिविटीज
Image credits: Pinterest
Hindi

पैकेज की कीमत (Tariff)

4–6 पैसेंजर्स के ग्रुप में बुक करते हैं, तो कीमत होगी:

  • AC: ₹14,950–₹21,700 प्रति व्यक्ति
  • Sleeper: ₹11,240 – ₹18,590 प्रति व्यक्ति
  • With Bed: ₹12,560–₹15,670
  • Without Bed: ₹11,240–₹14,360
Image credits: Pinterest
Hindi

यात्रा की शुरुआत कहां से होगी?

  • हैदराबाद से ट्रेन से सुबह 06:00 बजे रवाना होगी।
  • ये पैकेज हर सोमवार को उपलब्ध है।
Image credits: Pinterest
Hindi

कहां-कहां की सैर कराई जाएगी?

  • दिल्ली: इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार, अक्षरधाम
  • आगरा: ताजमहल, आगरा फोर्ट, मेहताब बाग
  • मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर, वृंदावन
Image credits: Pinterest
Hindi

किसके लिए है ये पैकेज?

  • कपल, फैमिली, सीनियर सिटिजन और बच्चों के लिए परफेक्ट
  • बजट फ्रेंडली हेरिटेज टूर चाहने वालों के लिए बेस्ट डील 
  • बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं
Image credits: Pinterest

इन देशों के मानसून का नजारा जन्नत से कम नहीं, देर किए बिना बनाएं प्लान

सिर्फ ट्रेन ही नहीं, IRCTC से सस्ते में करें बुक होटल भी, जानें डिटेल

Sawan 2025: सावन में जरूर करें इन 5 शिवधामों के दर्शन, दिल्ली से हैं बिल्कुल पास

वॉटरफॉल नहीं, फेयरीटेल कैफे हैं ये 5 जगह, थाईलैंड में यहां जरूर जाएं