Hindi

बेंगलुरू में कर रहे हैं जॉब तो इन 6 प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर

Hindi

करंजी झील

एकांत के पल बिताना चाहते हैं तो आप करंजी झील जा सकते हैं। ये आपको मैसूर से पास पड़ेगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मैसूर

बैंगलूरू से करीब 170 किमी दूर राजा-महाराजाओं का भव्य पैलेस देखने के लिए मैसूर जा सकते हैं। यहां की भव्यता देख आपका मन खिल उठेगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

नंदी हिल्स

बैंगलूरू से नंदी हिल्स (Nandi Hills) लगभग 60–65 किलोमीटर दूर है। यहां आपको प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे।

Image credits: PINTEREST
Hindi

लाल बाग बॉटेनिकल गार्डेन

ये बड़ा ग्रीन गार्डन है, जिसमें ग्लास-हाउस, झील, फूलों के बगीचे आप देख सकते हैं। यहां सुबह या शाम किसी भी समय जाएं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

इंदिरा गांधी फाउंटेन पार्क

शाम को समय बिताने के लिए आप इंदिरा गांधी फाउंटेन पार्क जा सकते हैं। खास बात ये है कि यहां आपको म्यूजिक फाउंटेन का मजा मिलेगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मंदिर चामुंडा में मिलेगा बेहतरीन नजारा

पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर चामुंडा से आप मैसूर का नजारा ले सकते हैं। चामुंडा मंदिर सोने जैसा चमकता है।

Image credits: PINTEREST

ट्रैवल में 2 साल के बच्चे के लिए 6 चीजें जरूर करें पैक, नहीं होगी पूरे रास्ते परेशानी

IRCTC के साथ बालाजी और वेल्लोर गोल्डन टेम्पल दर्शन, अब ₹19250 में

4 दिन के लिए घूम आएं गुजरात के चार शहर, IRCTC लाया है सबसे सस्ता ऑफर

2 दिन में घूम आएं कांचीपुरम और महाबलीपुरम, IRCTC दे रहा है सस्ता ऑफर