Hindi

4 दिन के लिए घूम आएं गुजरात के चार शहर, IRCTC लाया है सबसे सस्ता ऑफर

Hindi

टूर का नाम और ड्यूरेशन

  • पैकेज नाम: Temple Tour of Gujarat ex Rajkot (WAH08)
  • अवधि: 3 रात/4 दिन
  • ट्रैवल मोड: रोड ट्रांसपोर्ट (AC कैब द्वारा यात्रा)
  • फ्रीक्वेंसी: हर दिन उपलब्ध
Image credits: Pinterest
Hindi

यात्रा में शामिल स्थान

  • Dwarka: श्रीकृष्ण की नगरी, गोमती नदी और समुद्र के किनारे बसा पवित्र मंदिर
  • Nageshwar: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक
  • Porbandar: महात्मा गांधी की जन्मभूमि
  • Somnath: प्रथम ज्योतिर्लिंग 
Image credits: Pinterest
Hindi

शामिल सुविधाएं

  • AC कैब द्वारा ट्रांसपोर्ट
  • होटल में ठहराव
  • गाइड/एस्कॉर्ट
  • खाना (ब्रेकफास्ट और डिनर)
  • इंश्योरेंस
Image credits: Pinterest
Hindi

टूर की हाइलाइट्स

  • द्वारका मंदिर, जिसे भगवान कृष्ण के पोते ने बनवाया था।
  • नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन
  • सोमनाथ मंदिर, जो 4 बार अलग-अलग कालों में अलग-अलग रूपों में बना 
  • पोरबंदर के दर्शनीय स्थल
Image credits: Pinterest
Hindi

पैकेज की शुरुआती कीमत (क्लास के अनुसार)

  • ₹14100/- प्रति व्यक्ति
  • ₹13200/- प्रति व्यक्ति
  • बच्चों के लिए विशेष रेट – ₹5700/-
Image credits: Pinterest
Hindi

क्यों चुनें यह टूर?

  • कम बजट में ज्यादा धार्मिक स्थल।
  • फैमिली और सीनियर्स के लिए एकदम उपयुक्त।
  • हर दिन की उपलब्धता है तो आप इसके लिए कभी भी प्लान कर सकते हैं।
  • IRCTC की भरोसेमंद सर्विस और प्लानिंग।
Image credits: Pinterest

2 दिन में घूम आएं कांचीपुरम और महाबलीपुरम, IRCTC दे रहा है सस्ता ऑफर

बिना भीगे नहीं कर पाएंगे इस शिवलिंग का दर्शन, जानें इस मंदिर की खासियत

Monsoon में उदयपुर में घूमने वाली 8 बेहतरीन जगहें, यादों बस जाएगा ये शहर

किला ही नहीं राजस्थान के लेक भी हैं खूब मशहूर, जाएं तो जरूर घूम आएं!