ट्रैवल में 2 साल के बच्चे के लिए 6 चीजें करें पैक, फील करेंगी रिलेक्स
Travel Sep 11 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
बच्चे के लिए डायपर बैग
भले ही आपका बच्चा टॉयलेट जा सकता है लेकिन आपको उसका डायपर बैग जरूर तैयार करना चाहिए। दूध की बॉटल, नैपकीन, डापर, टॉवल आदि आप रख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बैग में पैक कर लें बच्चों की दवाई
ट्रेवल के दौरान फस्ट एड बॉक्स में बच्चे की खांसी, एलर्जी, बुखार आदि की दवा जरूर रखें। रास्ते में इसकी जरूरत पड़ सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
पैक करें बच्चों की फुटवियर
ट्रेवलिंग के दौरान बच्चों की फेवरेट स्लीपर या फुटवियर जरूर रख लें। वह जब भी गोद से उतकर घूमने जाएंगे, इसे पहन कर कंफर्टेबल फील करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
बच्चे के फेवरेट टॉय
भले ही आप वेकेशन पर घर को कुछ समय भूलाने के लिए जाते हो लेकिन बच्चे अपनी फेवरेट चीज को नहीं भूलते। आपको बैग में उनका फेवरेट खिलौना जरूर रखना चाहिए वरना वो रो सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैक करें एक्स्ट्रा क्लोथ
बच्चे ट्रेवल के दौरान कपड़े गीले या गंदे ज्यादा करते हैं। आपको ट्रेवल के दिन के अनुसार एक्सट्रा कपड़े जरूर रखने चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
पैक करें घर के बने स्नैक्स
भले ही आपको घर के बाहर फूड आसानी से मिल जाए लेकिन 2 साल के बच्चे के लिए घर के बने स्नैक्स जरूर रख लें। तुरंत भूख को शांत करने के लिए ये स्नैक्स काम आएंगे।