2025 में क्या नहीं इंडियन पासपोर्ट की रैंकिंग? क्या है भारत का स्थान
Travel Dec 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
भारत की ग्लोबल रैंकिंग
2025 के Henley Passport Index के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट दुनिया में 85वें नंबर (85th) पर है।
Image credits: Gemini
Hindi
वीजा-फ्री अराइवल
अराइवल पर वीजा एक्सेस भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
पिछली रैंकिंग से स्थिति
पिछले साल भारत 80वें स्थान पर था और भारतीयों को 62 देशों में वीजा-फ्री/वीजा-ऑन-अराइवल मिला था- इस बार दोनों संख्या कम हो गई है।
Image credits: Gemini
Hindi
सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट कौन सा है?
सिंगापुर 2025 में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है, जिसमें 193 देशों में वीजा-फ्री ट्रेवल का मौका मिलता है।
Image credits: Gemini
Hindi
ग्लोबल ट्रेंड और तुलना
2025 रैंकिंग दुनिया भर के 199 पासपोर्ट और 227 डेस्टिनेशन के आधार पर तैयार की जाती है- भारत की स्थिति अभी भी कई यूरोपीय और एशियाई देशों के मुकाबले पीछे है।