Hindi

2025 में क्या नहीं इंडियन पासपोर्ट की रैंकिंग? क्या है भारत का स्थान

Hindi

भारत की ग्लोबल रैंकिंग

2025 के Henley Passport Index के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट दुनिया में 85वें नंबर (85th) पर है।

Image credits: Gemini
Hindi

वीजा-फ्री अराइवल

अराइवल पर वीजा एक्सेस भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

पिछली रैंकिंग से स्थिति

पिछले साल भारत 80वें स्थान पर था और भारतीयों को 62 देशों में वीजा-फ्री/वीजा-ऑन-अराइवल मिला था- इस बार दोनों संख्या कम हो गई है।

Image credits: Gemini
Hindi

सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट कौन सा है?

सिंगापुर 2025 में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है, जिसमें 193 देशों में वीजा-फ्री ट्रेवल का मौका मिलता है।

Image credits: Gemini
Hindi

ग्लोबल ट्रेंड और तुलना

2025 रैंकिंग दुनिया भर के 199 पासपोर्ट और 227 डेस्टिनेशन के आधार पर तैयार की जाती है- भारत की स्थिति अभी भी कई यूरोपीय और एशियाई देशों के मुकाबले पीछे है।

Image credits: Gemini

अंडमान टूर पैकेज 35k में, फ्लाइट टिकट से होटल प्राइज तक की फुल डिटेल

Viral Offbeat Spot: 2025 में सबसे वायरल हुए ऑफबीट भारतीय डेस्टिनेशन

2025 की सबसे हॉट ट्रैवल लिस्ट: ये 10 बजट ट्रिप हुईं धड़ाधड़ फुल बुक!

Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?