Hindi

Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?

Hindi

युमथांग वैली, नॉर्थ सिक्किम

दिसंबर में यह वैली बेहद ठंडी और स्नो-क्लैड हो जाती है। स्नो-पॉइंट और जीरो पॉइंट पर जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिलती है।

Image credits: gemini
Hindi

स्पीति वैली, हिमाचल

काजा, की-मठ और आसपास के गांव दिसंबर में बर्फ से ढक जाते हैं। एक्सट्रीम विंटर लवर्स के लिए परफेक्ट।

Image credits: gemini
Hindi

गुलमर्ग, कश्मीर

दिसंबर में कश्मीर की पहली भारी बर्फबारी गुलमर्ग में होती है। एशिया की सबसे ऊंची गोंडोला राइड और स्कीइंग का हॉटस्पॉट।

Image credits: gemini
Hindi

औली, उत्तराखंड

देश का टॉप स्कीइंग स्पॉट। दिसंबर में पहाड़ पूरी तरह सफेद चादर ओढ़ लेते हैं। चेयरलिफ्ट से स्नो-क्लैड व्यू का बेस्ट एक्सपीरियंस यहां ले सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

शिमला- कुफरी, हिमाचल

कुफरी में दिसंबर के मध्य से ताज़ा बर्फबारी होती है। हॉर्स राइड, टॉइ ट्रेन और व्हाइट-वॉश शहर का शानदार व्यू मिलता है।

Image credits: gemini
Hindi

मनाली, हिमाचल प्रदेश

दिसंबर में रोहतांग पास और सोलंग वैली में भारी बर्फबारी शुरू हो जाती है। स्कीइंग, स्नो बाइक और स्नो फॉल का पहला एक्सपीरियंस यहां मिलता है।

Image credits: gemini

भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू

उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!

बेंगलुरू में कर रहे हैं जॉब तो इन 6 प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेगा खूब सुकून